राजनांदगांव

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
10-Feb-2024 1:57 PM
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

राजनांदगांव, 10 फरवरी। मोहला के वनधन केंद्र ग्राम नाडेकल में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनधन केंद्र से ग्राम नाडेकल तक महिला समूह द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं ने बैनर तख्ती, नारा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मानव श्रृंखला बनाकर सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम में जिला स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी मोहला कपिल देव चंद्रा एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण, सभी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, स्थानीय नागरिकजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट