राजनांदगांव

चांदी के सिक्के समेत नगदी पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी। शहर के रामनगर (कैलाश नगर) में एक बस मालिक के ऑफिस में सेंधमारी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र आलमारी में रखे चांदी के सिक्के और नगदी को पार कर दिया। घटना 8 फरवरी की रात की है। ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने कोतवाली पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जागीरदार ट्रेव्हल्स का रामनगर में ऑफिस है। रोज की तरह 8 फरवरी की रात को ट्रांसपोटर के मैनेजर अशोक शर्मा ऑफिस बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह 9 फरवरी को सुबह जब वह ऑफिस खोलने पहुंचा तो मुख्य दरवाजा में ताला टूटा मिला। वहीं अंदर में रखे 10 चांदी के सिक्के और 3 हजार नगद आलमारी से नदारद मिले। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।