राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी। शहर के अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में दो आरोपियों से पुलिस ने 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब व नगदी रकम जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्रवाई किया। जिसमें घटनास्थल अटल आवास लखोली के पास शिवा सिन्हा (25) अटल आवास लखोली के कब्जे से 3 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 1200 रुपए एवं नगदी 800 रुपए जुमला 2 हजार रुपए एवं घटनास्थल पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में आरोपी संजय सोनकर (23) लखोली अटल आवास के कब्जे से 8 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 3200 रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से जुमला 11 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 4400 रुपए एवं नगदी रकम 800 रुपए जुमला कीमती 5200 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाए जाने से पृथक-पृथक अप.क्र. 95/24 धारा 34(1) आब. एक्ट, अप.क्र. 96/24 धारा 34(2) आब. एक्ट कायम किया गया।