राजनांदगांव

संकल्प यात्रा में 15 सौ लोगों ने कराया पंजीयन
10-Feb-2024 2:39 PM
संकल्प यात्रा में 15 सौ लोगों ने कराया पंजीयन

रेवाडीह में पहुंचा मोबाइल वैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से निकली द्वितीय चरण की विकसित भारत संकल्प यात्रा रेवाडीह मानस मैदान पहुंची, जहां आयोजित शिविर में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने लोगों में उत्साह का माहौल था। 

शिविर में राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व रमेश पटेल तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने फीता काटकर छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। 

शिविर में  किशुन यदु, शिव वर्मा, मुकेश ध्रुव,  सावन वर्मा व  संजय लडवन उपस्थित थे। अतिथियों ने शिविर में विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा  गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों का अन्न प्रासन्न किया तथा स्वस्थ बालक-बालिका को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मेें अतिथियों का अभिषेक गुप्ता, यूके रामटेके,  कामना सिंह यादव, प्रणय मेश्राम ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व उसका लाभ देने संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई, क्योंकि  शासकीय योजनाएं तो बहुत बनती है, लेकिन जिसकी जानकारी आप तक नहीं पहुंचती।  योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व लाभ दिलाने मोदी ने संकल्प यात्रा निकाली है, ताकि आपको लाभ मिले। सचिन बघेल ने कहा कि मोदी ने निचले स्तर के लोगों को उपर उठाने का कार्य किया है, संकल्प शिविर का मुख्य उद्देश्य केन्द्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। इसमें सफलता भी मिल रही है और लोग उत्साह से शिविर में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लेने आवेदन कर रहे हैं।  उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए निगम परिवार को धन्यवाद दिया।  विभिन्न वार्डों के 15 सौ से अधिक लोग शिविर एवं पोर्टर के माध्यम से योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। शिविर का संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। 


अन्य पोस्ट