राजनांदगांव

खेलमंत्री टंकराम से मिले विवेक
11-Feb-2024 2:03 PM
खेलमंत्री टंकराम से मिले विवेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
जिला खेल संघ जि.जित्सु एसोसिएशन ऑफ  छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी अपने साथी योगेश सन्नी अग्रवाल, बलविंदर विक्की भाटिया के साथ प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा से सौजन्य मुलाकात की। श्री भंडारी ने मंत्री से जिले में लगभग 70 बच्चों के नेशनल खेल में भागीदारी की बात कही। साथ ही कुछ सुविधाओं में कमी होने के कारण बच्चों को प्रेक्टिस में असुविधा होने की बात रखी।
 


अन्य पोस्ट