राजनांदगांव, 9 फरवरी। महिला उत्थान मंडल, श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में गुरुवार को माता मंदिर प्रांगण सिंधी कॉलोनी लालबाग में हर्षोल्लास के साथ अपने माता-पिता का पूजन कर मातृ-पितृ-पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख, सिंधी समाज के अध्यक्ष मन्नुमल मोटवानी, आवतराम तेजवानी, राजा मखीजा, गुरूमुख वाधवा, कौशल शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।
संस्था के संजय साहू ने बताया कि 18 वर्ष पूर्व 2006 से यह मातृ-पितृ-पूजन दिवस की शुरूआत की गई, जो वर्तमान में भारत सहित विश्व के लगभग 200 देशों में बह रही सच्चे प्रेम की गंगा। प्रतिवर्ष राजनांदगांव जिले में 1 जनवरी से मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की शुरुआत की जाती है, जो फरवरी माह तक निरंतर हर गांव-कस्बे, सोसायटियों आदि स्थानों में यह कार्यक्रम संपन्न किए जाते हैं। इसी कड़ी में लालबाग में भी यह आयोजन किया गया। जिले में 14 फरवरी के दिन लगभग दो सौ से अधिक स्थानों में मातृ-पितृ पूजन करने हेतु सेवाधारियों की टीम तैयार किया जा रहा है। इस तरह पांच सौ से अधिक स्थानों में यह आयोजन को करने का लक्ष्य लिया गया है ।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के टीके चंद्रकार चंद्राकर व लेखराम साहू ने बताया कि जिला स्तरीय मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम 14 फरवरी को वार्ड नंबर 1 बजरंगपुर नवागांव के स्कूल मैदान में किया जाएगा। जिसमे दो हजार से भी अधिक माता-पिता का सामूहिक पूजन होगा। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। इसी तरह मोहला-गोटाटोला, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया, गंडई, खैरागढ, चौकी समिति द्वारा अपने क्षेत्रों में बड़े आयोजन की तैयारी की जा रही है।
सिंधी कॉलोनी में हुए मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में एरिना चंद्रवंशी, शिखा डेमबानी, नीतू लहरवानी, सुषमा भोजवानी, रेशमा कटियारा, रानी कटियारा, प्रियल डेमबानी, ममता बजाज, रेखा बहन, जया जयसिंधानी, भूमि गिडलानी, खुसी धनवानी, भाविका चिचेरिया, कोमल ललवानी, सुनीता लहरवानी, सुशीला लहरवानी, अंजू गंगवानी तथा रमेश भोजवानी, राकेश ठाकुर, हरीश कटियारा, शेखर बावनकर, लोकेश भाई आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी श्री योग वेदांत सेवा समिति के संजय साहू ने दी।