राजनांदगांव

छात्रावास अधीक्षक बनने सैकड़ों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
15-Sep-2024 3:49 PM
छात्रावास अधीक्षक बनने सैकड़ों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

कड़ी जांच के बीच परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए जिलेभर के 108 परीक्षा केंद्रों में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिलाई। परीक्षा दिलाने से पूर्व अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा निर्धारित समय दोपहर 12 से 2.15 बजे हुई। उक्त परीक्षा का आयोजन व्यापमं द्वारा किया गया था।  

परीक्षा के समन्वयक व दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा 2024 में जिले में 30253  परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इधर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान  प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस जैसे किसी एक पहचान पत्र की मूल प्रति की जांच की गई।
 


अन्य पोस्ट