राजनांदगांव

आरकेसी के छात्रों ने नीट में मारी बाजी
14-Sep-2024 3:51 PM
आरकेसी के छात्रों ने नीट में मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर।
रॉयल किड्स कान्वेंट की छात्रा चंचल देवांगन ने 666 अंक नीट में प्राप्त कर अपने शहर एवं प्रदेश का नाम रोशन किया तथा जिला राजनांदगांव में नीट में टॉप किया। चंचल के पिता उदेराम देवांगन आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने छात्रा की सफलता का संपूर्ण श्रेय रॉयल किड्स कान्वेंट के दक्ष शिक्षकों तथा आईसीएसई बोर्ड की उत्कृष्ट पठन पाठन पद्धति को दिया है। 

इसी तरह संस्था के एक और छात्र चिराग मेश्राम नीट की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 550 अंक प्राप्त कर जगदलपुर के प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेकर शाला परिवार को गौरवान्वित किया है। चिराग के पिता विरेंद्र कुमार मेश्राम वकील हैं तथा माता श्रीमती दीपरत्ना प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। दोनों छात्राओं का शाला में माला पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा पालकगण ने शिक्षकों का मुंह मीठा कराया। वहीं चंचल देवांगन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उन्हें मध्य भारत के उत्कृष्टतम संस्थान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में ऐम बीबी ऐस सीट मिली।

दोनों ही पालकों ने संपूर्ण श्रेय रॉयल किड्स कान्वेंट के शिक्षकों अभिषेक खंडेलवाल, श्रेयांश बहादुर सिंह, ममता मिश्रा, मौली सेबेस्तियन, राहुल गेडाम को दिया। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल सदैव प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को सतत मार्ग दर्शित व प्रोत्साहित करते हैं। इसी का परिणाम है कि रॉयल किड्स की छात्रा पार्णवी देवी यादव ने छत्तीसगढ़ के राजकुमार कालेज जैसे स्वनामधन्य संस्थानों के छात्रों को पीछे छोड़ते प्रदेश में आईएससी बारहवीं में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया व वर्तमान में अंबिकापुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में अध्ययनरत है। पार्णवी के पिता हरनाम सिंह यादव अपनी बिटिया की सफलता का श्रेय खंडेलवाल के मार्गदर्शन एवं डायरेक्टर संजय बहादुर सिंह के प्रोत्साहन को देते हैं।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मजेय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट