राजनांदगांव

दीक्षा का राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में चयन
14-Sep-2024 3:26 PM
दीक्षा का राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर।
24वीं शालेय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता बीते 10 से 13 सितंबर को भिलाई नगर दुर्ग में संपन्न हुआ। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 19 वर्ष बालिका वर्ग समूह में दुर्ग संभाग की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत बालिका दीक्षा साहू पिता राजेश साहू ने टेबल टेनिस टीम का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया। दीक्षा ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपराजेय रहते अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीक्षा का चयन राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ की टीम के लिए किया गया है। राष्ट्रीय टीम में दीक्षा छत्तीसगढ़ की टीम का नेतृत्व करेंगी। दीक्षा को उनकी इस कामयाबी के लिए एनबीाईएस के डायरेक्टर नीरज, प्राचार्य गांधी, कोच संजय लालवानी, पीटीआई वैष्णव, रणविजय सहित मित्रों व परिजनों ने शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट