राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी दिवस समारोह का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने काव्य पाठ और उद्बोधन के जरिये हिंदी की महत्ता को बताई। इसी तरह हिंदी साहित्य के इतिहास की लाइव प्रस्तुति ने हिंदी दिवस के समारोह को यादगार बना दिया।
समारोह दो पालियों में आयोजित हुआ। प्रथम पाली में कक्षा 6वीं से 12वीं तक तथा द्वितीय पाली में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने हिंदी की उपयोगिता बताते कहा कि हिंदी शिक्षा का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने भारतेंदु हरिश्चन्द्र के कथन निज भाषा उन्नति है सब भाषाओं को मूल को प्रभावकारी रूपों समझाकर आयोजन में चार चाँद लगा दिए। भाषण और कविता भाषा भावों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बनी। विद्यार्थी इस तरह के रचनात्मक आयोजन में भाग लेकर अपनी अभिव्यक्ति की क्षमता को विकसित किए। अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय होने के बावजूद युगांतर हिंदी दिवस मनाकर राष्ट्र भाषा के अपने दायित्व का निर्वहन किया।
समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, हिंदी विभागाध्यक्ष वीएन राय के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के शिक्षकों ने सराहनीय कार्य किया। प्राचार्य ने कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है। इसे रसानुभूति करते विद्यार्थियों को सीखने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने भी इस आयोजन की प्रशंसा करते हिंदी विभाग को बधाई दी। समारोह को सफल बनाने में संगीत, नृत्य, कला विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं का अविस्मरणीय सहयोग प्राप्त हुआ।