‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार के सालाना बजट को लेकर कांग्रेस ने निराशा जाहिर की है। वहीं भाजपा नेताओं ने बजट को सर्वांगीण विकास के लिहाज से कारगर बताया है।
सटीक क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ का होगा विकास-पारख

वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने कहा कि यह बजट तकनीकी आधारित रिफार्म और सुशासन से तीव्र आर्थिक विकास के लिए जाना जाएगा। जहां एक ओर इस बजट में कोई नया कर नहीं है। वहीं दूसरी ओर जीडीपी के विकास में 11 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान अपने आपमें बजट की सफलता को इंगित करता है। विगत 5 वर्षों में कांग्रेस की सुस्त और भ्रष्टाचारी नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ बदहाल आर्थिक व्यवस्था से जूझ रहा था। पुन: छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु ठोस नीतियों और आर्थिक आंकड़े के क्रियान्वयन के साथ बजट का प्रस्तुतीकरण जरूरी था, जो वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ी सफलता से इसे प्रस्तुत किया। बजट में लोक कला, लोक संस्कृति युवा महिला, किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवार का विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्नत छत्तीसगढ़ की परिकल्पना होगी साकार-मधुसूदन

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि ‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’ की परिकल्पना के साथ यह बजट छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित व उन्नत प्रदेश की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाने में सहयोगी सिद्ध होगा। कृषि उन्नति योजना हेतु दस हजार करोड़ रुपए के प्रावधान से प्रदेश के किसानों की तरक्की होगी। वहीं अधोसंरचना मद में एक हजार करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान करने से पक्की सडक़ें, रेल लाइन व पुल पुलिया के निर्माण से आर्थिक विकास को गति मिलेगी। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर की स्थापना हेतु दो करोड़ सत्तर लाख के प्रावधान से घायल मरीजों के त्वरित उपचार में अत्यंत सहायता होगी। सेवाएं सुधार, सुशासन एवं संकल्पों को पूरा करने वाला यह बजट छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को नए पथ की ओर अग्रसर करेगा। शिक्षा, स्वस्थ्य और कृषि के क्षेत्र में बजट प्रावधान से न सिर्फ आत्मनिर्भरता बढ़ेगी वरन रोजगार और आय के स्रोत में वृद्धि होगी।
वरदान साबित होगा बजट-अभिषेक
.png)
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास के लिए रामबाण सिद्ध होगा। छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति युवा, महिला, किसान एवं मजदूर वर्ग के लिए यह बजट सभी प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जाना जाएगा। इस बजट से छत्तीसगढ़ का चौहुमुखी विकास होना तय है। भाजपा ने 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ के विकास को जो दिशा प्रदान की थी, उस पर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने ब्रेक लगा दिया था। विगत 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का आंकलन किए बिना ही नीतियां बनाई और अपने हाथों से ही भ्रष्टाचार कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया था, इसलिए इस बजट की बहु प्रतीक्षित संभावनाओं में जिस समझदारी और दूरदर्शिता की अपेक्षा की जा रही थी वह बजट के आने उपरांत सभी परीलक्षित हो रही है कि सभी योजनाओं का सम्यक लक्ष्य और सटीक क्रियान्वयन होने से छत्तीसगढ़ का चहूं ओर से विकास होगा और यह अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।
गारंटी को पूरा करने की प्रतिबद्धता-नीलू

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने इस बजट को मोदी की गारंटी को पूरा करने की प्रतिबद्धता से परिपूर्ण बजट बताया। प्रदेश के विकास के मध्यकालिक और दीर्घकालीक लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ विजन 2047 तैयार करने की दिशा में आज का बजट काफी अहम है। बजट में गरीबों युवाओं किसानों और महिलाओं को एक तरफ सशक्त करने का प्रयास किया गया है। वहीं दूसरी ओर तकनीक आधारित सुधारात्मक क्रियाकलापों एवं सुशासन से प्रदेश के बहुमुखी विकास को गति देने का प्रयास किया गया है। सेवा क्षेत्र में नए अवसर तलाशने के साथ-साथ प्रदेश में अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने हेतु निजी निवेश को बढ़ावा देने एवं विकेंद्रीकृत विकास के नए अवसर उत्पन्न करने पर भी बजट में ध्यान केंद्रित किया गया है। महतारी वंदन योजना के प्रावधानों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में अद्भूतपूर्व कदम उठाया गया है।
छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा होगा साबित- रमेश
.png)
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि प्रस्तुत बजट से छत्तीसगढ़ विकास की ऊंचाइयों को छुएगा और छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा सिर्फ नारा नहीं, बल्कि यथार्थ में बजट के सफल क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य बनेगा। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वाधिक ध्यान रखा गया है। दूसरा महत्वपूर्ण पहलू महिलाओं के आर्थिक उत्थान की ओर जोर दिया गया है। जिसके तहत महतारी वंदना योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1000 रुपए प्रति माह देने का वायदा को अमलीजामा पहनाते योजना के लिए बजट में 3000 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। साथ ही रामलला दर्शन के लिए 35 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों के लिए 10 हजार रुपए प्रति वर्ष देने का बजट में प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में होगा शामिल-रविन्द्र

भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र वैष्णव ने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों के सपने साकार होंगे। इस बजट में छत्तीसगढ़ में टेक्नोलॉजी का उपयोग, बच्चों की पढ़ाई के लिए नालंदा जैसे 22 संस्थान, 160 आईटीआई उन्नयन, छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थान, बस्तर विश्वविद्यालय में नवीन शिक्षण विभाग की स्थापना। सूरजपुर, गरियाबंद, कोंडागांव, सुकमा, बलरामपुर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना, साइंस सिटी, एस्ट्रो पार्क, एग्रो बिजनेस कॉलेज, छत्तीसगढ़ी क्रीडा प्रोत्साहन हेतु सॉफ्टवेयर का निर्माण जैसे कई प्रावधान बजट में किए गए हैं। जिससे छत्तीसगढ़ के विकास को तेज गति प्रदान होगी और छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई देने वाली बजट - गीता

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ राज्य को एक नई ऊंचाई प्रदान करने वाली बजट है। विकसित छत्तीसगढ़ का सपना देखने वाले प्रदेश के हर नागरिक के लिए यह बजट सुशासन का बजट है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मोदी की गारंटी के योजनाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट बैठक में शामिल करते मोदी की गारंटी की योजनाओं को शामिल किए गए हैं। इससे छत्तीसगढ़ विकसित होगा। ग्राम पंचायत को सशक्तिकरण बनाने महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है।
शहरी और ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने वाला बजट-किशुन

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने इस बजट को शहरी और ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने निकाय क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर तो दिया है। इसके अलावा खाद्यान्न, शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरे क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधान भी उल्लेखनीय है। मोदी की गारंटी के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य को पूरा करने वाले इस बजट में हर वर्ग के लिए सौगातें हैं। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर, सायबर थाना की घोषणा स्वागतयोग्य है। इसके अलावा निकाय क्षेत्र में छोटे घरों को कंप्यूटराईज्ड जांच के माध्यम से 15 दिनों के भीतर भवन निर्माण की अनुमति दी जाने की सुविधा दिए जाने की घोषणा से शहरी लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।
नई उड़ान देने वाला बजट-आलोक

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती ने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी पर आधारित यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को स्पष्ट सोंच और नए आयाम देने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजनांदगांव मेडिकल में ट्रामा सेंटर के स्थापना हेतु प्रावधान से मरीजों को उपचार दिलाने में सरलता होगी। साथ ही दोनों नवीन जिले में नए कार्यालय निर्माण हेतु राशि के प्रावधान से नागरिको की सहूलियत में विस्तार होगा। अधोसंरचना पर केन्द्रित और कृषि को आधुनिकता की ओर ले जाने वाला यह बजट छत्तीसगढ़ के विकसित राज्यों की श्रेणी में शुमार करेगा।
मोदी की गारंटी का पहला बजट-कमल सोनी

जिला भाजपा पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किया साय सरकार का मोदी की गारंटी का पहला बजट। इस बजट को पेश करने से पहले केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की विकसित भारत का संकल्प को ध्यान में रखकर सबके हित को शामिल करते बनाया गया है। उक्त बजट में गांव, गरीब, युवा और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान, आवास योजना के लिए 8369 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान, नल जल योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए का प्रावधान, युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का प्रावधान किया गया है।
हर वर्ग को मिलेगा लाभ-जैनम

राजनांदगांव दक्षिण मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक जैनम बैद ने कहा कि उक्त बजट सर्वहितकारी बजट है। जिसका लाभ प्रदेश के हर एक व्यक्ति को सीधे तौर पर मिलेगा। आगामी 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने, दोगुना करने का लक्ष्य भाजपा सरकार ने रखा है। जिससे दूरदर्शिता झलकती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया है, जो स्वागतेय है। रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित, नया रायपुर में आईटी हब विकसित किए जाने के साथ ही कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढाए जाने के लक्ष्य को लेकर जारी किए गए बजट से विकास की संभावनाओं को नए पंख मिले हैं।
मोदी की गारंटी का खुल गया पोल- शाहिद

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि मोदी की गारंटी की पूरी पोल खोलते यह बजट शंख ढपोल ही है। जैसे छोटे एवं सीमांत किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के बच्चों को सरकारी स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई करने पर पीजी तक 2 लाख तक छात्रवृत्ति प्रदान करने की कोई बात इसमें नहीं की गई है। छात्राओं को पीजी तक मुक्त शिक्षा का भी प्रावधान इस बजट में कहीं नहीं है। गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान भी नहीं किया है। पंचायत एवं वार्ड स्तर तक डेढ़ लाख युवाओं की भर्ती हेतु कोई प्रावधान नहीं है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप टैबलेट प्रदान करने की गारंटी भी दम तोड़ दी है। प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देने, पंचायत सचिवों को नियमित कर उनका बकाया एरियर, मितानिनों के मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि जैसे जनहितकारी गारंटी पर कोई प्रावधान न कर छग कि भाजपा सरकार ने अपने जनविरोधी होने का और मोदी की गारंटी को जुमला साबित करने को प्रमाणित किया है।
बजट में सिर्फ सब्जबाग दिखाए-कुलबीर

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने छग भाजपा सरकार के बजट को बोझिल और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण तबके को झटका देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कई योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू की थी, लेकिन भाजपा ने महज सब्जबाग दिखाएं हैं। बजट में राजनांदगांव जिले को भी कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। ये निराशाजनक है, क्योंकि विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी यहां बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी। इसके अतिरिक्त बजट में पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर दोहराया गया है, इसका श्रेय भाजपा को नहीं मिलना चाहिए। प्रदेश के संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियमितीकरण, बेरोजगारों को भत्ता जैसे मुद्दों पर कोई पहल नहीं की गई है।
सर्वहारा वर्ग को छला : हेमा

प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि यह बजट सर्वहारा वर्ग के लिए छल व धोखेबाजी वाली आंकड़ों का पुलिंदा है। सरकार 500 जन औषधि केंद्र खोलनेख् युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी में ब्याज मुक्त ऋण, बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर 1.5 लाख रुपए का आश्वासन के साथ-साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ट्रैवल एलाउंस और पंचायत स्तर पर डेढ़ लाख रुपए तक युवाओं को तुंहर द्वार में सार्वजनिक सेवा देने की बात कही थी। जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बात की थी, लेकिन यहां पर कोई उल्लेख नहीं है। वहीं भाजपा के शासन में शराब बंदी की बात की गई थी, लेकिन इसका भी बजट में कोई उल्लेख नहीं है।
मोदी की गारंटी से कोसो दूर छग बजट-जैन

कांग्रेस नेता सूर्यकांत जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट ही जनता से किए वादों को धता बताता हुआ निकला। चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने मोदी की गारंटी की बात कहकर बड़े-बड़े वादे किए, जो महज एक जुमला निकला। जिसमें किसानों को 3100 रुपए एकमुश्त देने का वादा किया गया। रोजगार देने की बात बजट में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी। 500 रुपए में गैस सिलेंडर की बात का भी बजट में प्रावधान नहीं किया गया। शहर के साथ-साथ वनांचल को भी छलते भाजपा सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए मानक दर पर खरीदी की बात कही थी। जिसका कोई जिक्र इस बजट में नहीं किया गया। इस तरह सिर्फ बातों के मायाजाल में फंसाकर प्रस्तुत यह बजट एक छलावा मात्र है।
बजट के नाम पर जनता से ठगी-पिंटू

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि बजट से साय सरकार का जन विरोधी षड्यंत्र एक बार फिर उजागर हुआ है। इस बजट में न कोई नया कार्यक्रम है न ही कोई विजन, बल्कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को सतत जारी रखने में साय सरकार संशय की स्थिति में नजर आ रही है। आम जनता के हित से भारतीय जनता पार्टी का कोई सरोकार नहीं है। साय सरकार के वित्त मंत्री ने एक तरफ कर्ज को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर अनर्गल आरोप लगाए। दूसरी तरफ कुल कर्ज आरबीआई द्वारा एफआरबीएम एक्ट के तहत तय सीमा के भीतर रखने के पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों पर अपनी पीठ खुद ही थपथाये, झूठा श्रेय लेने का कुत्सित प्रयास किया।
उम्मीदों के विपरीत, घोर निराशाजनक - आफताब

युवक कांग्रेस के जिला महासचिव आफताब अहमद ने कहा कि साय सरकार का पहला बजट आम जनता की अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक है। न इसमें युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोड मैप दिख रहा है, न ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति है। एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान ही नहीं हैं। उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए। कॉलेज जाने वाले छात्रों से वादा था यात्रा भत्ता देने का। जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं। बजट एक साल के लिए होता है, लेकिन झांसा 2047 तक का, छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत आज का बजट अभिभाषण पूरी तरह भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह ही था।