राजनांदगांव

चाकू से हमला, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के आरोपी पर कार्रवाई
14-Sep-2024 3:50 PM
चाकू से हमला, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के आरोपी पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर।
चिखली चौकी क्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर चाकू से हमला, नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी और आदतन बदमाशों पर अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 सितंबर की रात्रि करीब 9 बजे छोटा भाई दिनेश गजभिये मोतीपुर फुलवारी गली में मोबाइल में गेम खेल रहा था। लोकेश यादव को मोबाइल में गेम खेलने से मना किया, जिस पर दोनों में विवाद हुआ। आरोपी लोकेश यादव ने गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया और अपने पास रखे धारदार चाकू से दिनेश गजभिये बांये हाथ, पीठ व छाती के नीचे चाकू से मारकर घायल कर दिया है, जिसे जिला शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती किया, उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट पर चिखली चौकी में धारा 296, 115(2), 351(2), भा.न्या. संहिता, 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी चिखली स्टाफ द्वारा आरोपी की पतासाजी कर रामनगर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी लोकेश यादव को पकड़ा गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को जब्त व कार्रवाई कर न्यायालय में पेशकर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।

नौकरी लगाने के नाम पर 90 हजार की धोखाधड़ी
इसी तरह पूर्व धोखाधड़ी के फरार आरोपी के विरूद्ध 13 जुलाई को प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जनवरी 2023 में शशीकांत देवांगन द्वारा मेरी पत्नी को एएनएम नर्सिंग रायपुर मेकाहारा में नौकरी लगवा दूंगा, उसके लिए 3 लाख रुपए लगेंगे बोलेने पर मंैने उन्हें एडंवास के रूप में 50 हजार रुपए 25 फरवरी 2023 को मुथ्थुट फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन निकालकर नगद अपने घर में और स्पंदना स्फुर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी से से लोन निकलाकर 40 हजार रुपए पेटीएम के माध्यम से कुल रकम 90 हजार रुपए शशीकांत देवागंन को दिया था, लेकिन पत्नी की नौकरी नहीं लगी तो शशीकांत देवागंन को पैसा लौटाने के लिए बोला, लेकिन उनके द्वारा टाल मटोल करते रहे। इसी बीच मेरी पत्नी को कैंसर बीमारी हो जाने से ईलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होना बताकर पैसा वापस मंगा। उनके द्वारा रुपए को आज दिनांक तक नहीं लौटाया है।

नौकरी लगाने के लिए रकम 90 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर चौकी चिखली में धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार लुक छिप कर फरारी काट रहा था। मुखबिर की सूचना पर 12 सितंबर को आरोपी शशीकांत देवांगन को पकड़ा गया। विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना डोंगरगांव में उद्दापन का मामला दर्ज है। न्यायालय के आदेशानुसार जेल में दाखिल किया गया। 

आदतन बदमाश शिब्बु जो शराब के नशे में घर पर माता-पिता और आसपास के आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर वाद-विवाद और अशांति फैला रहा था। रिपोर्ट पर मौके पर घर-परिवार और पुलिस द्वारा समझाने और आक्रोशित होने लगा। संज्ञेय अपराध की आशंका पर आदतन बदमाश शिब्बु उर्फ शेख शहबाज 27 वर्ष निवासी स्टेशनपारा चिखली को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर  कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट