राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता शुक्रवार सुबह गणेश विसर्जन झांकी मार्ग का निरीक्षण कर पेंचवर्क पूर्ण करने, झांकी निकलने वाली मार्ग की झाडिय़ा की डंगाली छंटनी करने, विसर्जन कुंड की सफाई करने के अलावा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शहर की विद्युत व्यवस्था की भी जानकारी ली।
गणेश विसर्जन को देखते आयुक्त गुप्ता मोहारा स्थित विसर्जन कुंड का निरीक्षण कर कुण्ड की सफाई करने, कुण्ड में ताजा पानी भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन कुंड के आसपास साफ सफाई कर विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें, इसके अलावा विसर्जन संबंधी अन्य आवश्यक व्यवस्था भी दुरूस्तीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने झांकी निकलने वाले मार्ग का निरीक्षण कर कहा कि शहर के सडक़ों एवं विसर्जन झांकी आने वाले रूट के शेष पेंचवर्क पूर्ण करें। उन्होंने गुरूद्वारा चौक से मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, गंज लाईन का निरीक्षण कर कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण कई सडक़े खराब हो गई है, जिसे पेचवर्क करना है, ताकि झांकी निकलने में सुविधा हो।
आयुक्त गुप्ता गणेश पर्व एवं विसर्जन को ध्यान में रखते शहर में विद्युत व्यवस्था की जानकारी लेकर कहा कि शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में लगे विद्युत खंभो की बंद लाईट मरम्मत करें तथा विद्युत तार दुरूस्त करें। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि नंदई चौक से मोहारा नदी तक डिवाईडर की लाईट रिपेरिंग किया गया। इसी प्रकार जीई रोड की लाईटे मरम्मत की गई तथा महामाया चौक से डोंगरगांव रोड, फरहद चौक डिवाईडर, खैरागढ़ रोड एवं फ्लाई ओवर की लाईट रिपेरिंग की जा रही है तथा शहर के अंदर मुख्य मार्गो की लाईटे मरम्मत की गई है। वहीं पार्षदों एवं अन्य लोगो की शिकायत पर लाईट तथा विद्युत तार दुरूस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि बरसात एवं त्यौहार को देखते नियमित रूप से शहर के लाईटों की जॉच कर दुरूस्त करें, इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।
आयुक्त गुप्ता ने मोहारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर बाढ़ के कारण प्लांट की कुछ मशीनें खराब हो गई थी, उसे तत्काल मरम्मत करने तथा अतिरिक्त रखे पंप को चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लांट में पानी भरने पर शहर की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई, मोटर की मरम्मत कर पानी सप्लाई की जा रही है। उन्होंने प्लांट की व्यवस्था देख ऐलम फिटकरी, क्लोरिन ब्लीचिंग की जानकारी लेकर पर्याप्त भण्डारण के साथ साथ प्लांट में अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्तकर तीनों पाली में नियमित रूप से संचालन हेतु कर्मचारियों की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए।