राजनांदगांव

डोल ग्यारस पर राधा-कृष्ण ने किया नौका विहार
15-Sep-2024 3:30 PM
डोल ग्यारस पर राधा-कृष्ण  ने किया नौका विहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
डोल ग्यारस पर शनिवार को शहर के विभिन्न मंदिरों से रानीसागर पहुंचे भगवान राधा-कृष्ण ने नौका विहार किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। इस दौरान भक्तों ने भगवान राधा-कृष्ण के जयकारे भी लगाए। 

डोल ग्यारस पर्व को शहर में श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। शनिवार को विभिन्न मंदिरों से भगवान राधा-कृष्ण को भव्य डोले में बिठाकर पुराना गंज मंडी स्थित बालाजी मंदिर ले जाया गया, जहां से विधि-विधानपूर्वक  पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद डाले में विराजमान भगवान राधा-कृष्ण को शंख, घंटी व जयकारों के बीच नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान भक्तों ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की।
मुख्य मार्गों से होते हुए भगवान राधा-कृष्ण का डोला शहर के रानीसागर तालाब तट पर लाया गया, जहां पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान राधा-कृष्ण को नौका विहार कराया गया। 

इस मौके पर रानीसागर तट पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। वहीं जयकारों की गंूज होती रही। पूजा-अर्चना के बाद भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। देर शाम नौका विहार के बाद भगवान राधा-कृष्ण की मूर्तियों को भजन-कीर्तन के साथ मंदिरों की ओर ले जाया गया।  इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट