बसंतपुर प्रीमियम लीग का हुआ भव्य समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। बसंतपुर वार्ड में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बसंतपुर वार्ड से 42, 43 एवं 46 की 6 टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें भगत सिंह इलेवन, गुरूगोविंद सिंह, बाल गंगाधर तिलक, सुभाषचंद बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद इलेवन के मध्य आईपीएल की तर्ज पर हुआ।
आयोजन के संरक्षक बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, कोषाध्यक्ष पीयूष चितलांग्या, अध्यक्ष अजय ठाकुर, उपाध्यक्ष जय जायसवाल थे। आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व पार्षद देवशरण सेन, शेखर यादव, भाजपा नेता राजेश यादव, हॉकी प्रशिक्षक अनुराज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। फायनल मैच गुरू गोविंद सिंह इलेवन और भगत सिंह इलेवन के मध्य हुआ। फायनल मैच गुरू गोविंद सिंह ने जीता और प्रथम पुरस्कार अतिथियों के हाथों अर्जित किया। पूरे मैच में बसंतपुर वार्डवासियों का विशेष सहयोग रहा। जिसमें आशीष साहू, चीकू साहू, आशीष बांसोड़, इकबाल झड़ोडिया, दुर्गेश साहू, पिंकेश्वर साहू, योगेंद्र साहू, योगेंद्र यादव, लुकेश साहू, दीपक यादव, अभिषेक मेश्राम, अविनाश यादव, करण यादव, गोवर्धन यादव, नीतीश यादव, धनेश्वर साहू, भूपेश साहू, गगन साहू, लीकेश साहू, गोपी यादव, चेतन साहू, भूपू मेरावी, कनक साहू, अमर साहू, संजीव साहू, उमेश साहू की उपस्थिति रही।