आयुक्त ने भ्रमण कर दुकानदारों को दी समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शुक्रवार को कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित अतिक्रमण दस्ता के साथ नगर निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक पैदल भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर सामान रखने तथा शेड बाहर निकालकर रेलिंग लगाकर सामान रखकर व्यवसाय करने पर सामान अंदर कराने व शेड निकालने, रेलिंग हटाने की कार्रवाई करने के साथ सामान दुकान के अंदर रखने की समझाईस दी। साथ ही ठेला, खोमचा वालों को ठेला के अलावा पसरा फैलाकर समान नहीं रखने समझाईस दी। उन्होंने इस प्रकार शहर में सडक़ में सामान रख अव्यवसाय करने वाले, अतिक्रमण/अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने तकनीकी अधिकारी-कर्मचारियों का संयुक्त दल गठन किया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के चौक-चौराहों, गली, मोहल्लों व व्यस्तम मार्गों सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, सदर लाईन, गुडाखू लाईन, फल मार्केट, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, जूनीहटरी, फौव्वारा चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन सहित अन्य मार्गों के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल में सामान बाहर रखकर एवं सामान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं वाहन पार्किंग व आवगमन में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर आयुक्त विश्वकर्मा शुक्रवार को निगम के अधिकारी व अतिक्रमण दस्ता के साथ नगर निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक पैदल भ्रमण कर निगम के सामने फल व अन्य ठेला खोमचा वालों को ठेला में ही रखकर सामान विक्रय करने, सडक़ में फैलाकर सामान नहीं रखने समझाईस दी और 12 नग कैरेट, 6 नग बड़ा छाता जब्त किया। साथ ही महावीर चौक में हनुमान मंदिर के पास सडक़ में फैलाकर गैस वेल्डिंग करने पर दुर्घटना को ध्यान में रख 5 आक्सीजन सिलेंडर जब्त किया।
आयुक्त सहित अतिक्रमण दल नया बस स्टैंड तथा लालबाग जी.ई.रोड में मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकान व गुमटी के सामने होटल, फल, मोटर साइकिल, मरम्मत, पान ठेला, जूस आदि दुकान के सामने हाईवे रोड में लगे टीन शेड निकालने समझाईस दी और लालबाग में ठेला में जूस मशीन रोड में लगाने पर जब्ती की।
इसी प्रकार दिग्विजय स्टेडियम के सामाने की दुकानों के सामने हाईवे रोड में लगे शेड हटाने कहा तथा पंचमुखी पराठा व होटल द्वारा गंदगी फैलाने पर 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
इसी प्रकार गुरूद्वारा चौक, बस स्टैण्ड, लालबाग एवं स्टेडियम रोड के फल, सब्जी ठेला व दुकानदारों व हरिओम नर्सरी द्वारा साफ सफाई का अभाव व झिल्ली पन्नी का उपयोग करने पर 4 हजार 8 सौ कुल 7 हजार 8 सौ रुपए जुर्माना वसुला गया। अभियान में स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, अतिक्रमण दस्ता के दिलीप गिरी, रमेश बधेल, चिराग मेश्राम, मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा आदि उपस्थित थे।