राजनांदगांव

गैंदाटोला के छुरिया-फाफामार स्थित नाला की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई। जिले के गैंदाटोला में एक तेज धार में बह रही नाले में 60 साल के एक अधेड़ समेत दो लोग पानी में बह गए। बुजुर्ग की जहां तेज बहाव के बीच नाला पार करने की कोशिश के दौरान जान चली गई। वहीं नाला में नहाते हुए गहरे पानी में जाने वाले युवक की अब भी तलाश जारी है। घटना बुधवार देर शाम की है। पानी में बहे दो में से एक का शव मिल गया है। दूसरे की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गैंदाटोला के छुरिया-फाफामार रोड़ में स्थित एक नाला पूरे उफान पर था। नाला में 38 साल के बिरेन्द्र यादव नहाने में मस्त था। उससे कुछ दूर 60 साल के केशवराम धरमगुढ़ी अपनी साइकिल समेत नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। नहाने के दौरान जहां बिरेन्द्र यादव तेज बहाव के चपेटे में आ गया। वहीं नाला पार कर रहे केशव भी नाला के उफान में फंस गया। जिसके चलते दोनों लापता हो गए। इस बीच एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश के लिए मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बीच एक 60 साल के बुजुर्ग केशव धरमगुड़ी का शव गोताखोरों ने बरामद किया। जबकि बिरेन्द्र यादव अब भी लापता है।
बताया जा रहा है कि दूसरे युवक की तलाश के लिए दुर्ग से एनडीआरएफ की टीम भी गैंदाटोला के लिए रवाना हुई है। घटना बुधवार शाम 6 बजे के आसपास की है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि एक शव बरामद किया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नाला में उफान होने के बावजूद दोनों ने लापरवाही बरती। वहीं नहा रहे बिरेन्द्र यादव को पास से गुजरने वाले राहगीरों ने भी पानी के बढ़ते जलस्तर के बीच नहाने से मना किया था। इसके बावजूद वह नहाने में मस्त रहा। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को बरामद कर लिया। दूसरे युवक के परिजन भी गोताखोरों के साथ तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं।