राजनांदगांव

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा आयुक्त दफ्तर, मिला आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 9 जुलाई। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मोहारा नदी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर शहर की जनता को सडक़, नाली, बिजली, सफाई सहित पानी की समस्याओं को साझा किया। जिसका निराकरण करने आयुक्त ने आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि महीनेभर से नगर निगम द्वारा नलों में पानी की सप्लाई एक टाइम कर दी गई थी। निरीक्षण में पाया गया कि शिवनाथ नदी का एनीकट लबालब भरा हुआ है, बावजूद नगर निगम द्वारा शहर में एक टाइम पानी की सप्लाई की जा रही है। जबकि पर्याप्त मात्रा में दोनों टाइम पानी की सप्लाई होनी चाहिए। साथ ही इरिगेशन विभाग से संपर्क कर बाढ़ नियंत्रित करने के लिए मोहारा स्थित एनीकट के गेट कब खोले जाने हैं और कब बंद करने हैं, इसमें आपस में तालमेल बनाने को लेकर चर्चा की है, ताकि मोहरा फिल्टर प्लांट में बाढ़ का खतरा कम हो सके और लोगों को बरसात में पीने के पानी की तकलीफ ना हो।
शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो, इस दिशा में कार्य करते टीम गठित करने एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते बड़े नालों की पुन: सफाई करने को लेकर बात रखी है।
आयुक्त से चर्चा के दौरान हाल ही में बनी डामर की सडक़ उखड़ जाने की शिकायत करते सडक़ की मरम्मत सहित जांच सहित कार्रवाई को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने कहा है। पूर्व पार्षद सहित वर्तमान पार्षद के निधि के कार्यों को जल्द पूरा करने सहित मानदेय जारी करने को लेकर आयुक्त से चर्चा की गई है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में सतीश मसीह, अमीन हुड्डा, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, शरद पटेल उपस्थित रहे।