राजनांदगांव

राजनंादगांव 9 जुलाई। ड्यूटी के दौरान पुलिस से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अशांति फैलने वाले 5 बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को चौकी चिखली में तैनात आरक्षक अविरल भगत को समंस वारंट तामिली के लिए टाउन रवाना किया गया था। दीनदयाल नगर चिखली से साक्षी जमानतीय वारंट तामिल कर शिवनगर जा रहा था कि नाला गली के रास्ते में एक व्यक्ति नशे की हालत में सडक़ के बीचो-बीच खड़ा था, जिसे किनारे खड़ा होने हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान प्रार्थी आरक्षक वर्दी का बटन टूट गया। मारपीट करने वाला व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर बलवंत राव 43 साल निवासी शिवनगर का रहने वाला वाले उक्त आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
इसी तरह क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान कार्रवाई के अंतर्गत अनावेदक गौरव सेन 28 साल निवासी बंगाली चाल बसंतपुर, कृष्णा पाटल 23 साल निवासी मोतीपुर आजाद चौक, सतीश मोंगरे 32 सला निवासी शांतिनगर, विपिन जांगड़े 30 साल निवासी 16 खोली स्टेशनपारा और नागेश साहू 21 साल निवासी शांतिनगर स्कूल के पास शामिल है। उक्त अनावेदकों द्वारा आमजन एवं आवेदकों के साथ वाद-विवाद करने व पुलिस द्वारा समझाने और अधिक आक्रोशित होने से संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना पर अनावेदकों के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया।