राजनांदगांव

कार्यशाला से सीनियर छात्राओं को मिला नया दृष्टिकोण
09-Jul-2025 4:55 PM
कार्यशाला से सीनियर छात्राओं को मिला नया दृष्टिकोण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 9 जुलाई।
 युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए इमोशनल रेजिलिएंस पर एक प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को प्रसिद्ध एनएलपी और संपूर्ण मस्तिष्क चिंतन ट्रेनर दीप्ति बिंदल द्वारा संचालित किया गया, जो लंबे समय से विद्यार्थियों के भावनात्मक सशक्तिकरण एवं समग्र विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।

उन्होंने छात्राओं को भावनात्मक दृढ़ता के गुण विकसित करने कई टिप्स दिए। उन्होंने इस कार्यशाला में छात्राओं को कई अर्थपूर्ण एवं सुव्यवस्थित गतिविधियों के माध्यम से यह समझाया गया कि भावनाएं हमारे जीवन में बाधा नहीं, बल्कि मार्गदर्शक होती हैं। उन्होंने ऐसे व्यवहारिक टूल्स और तकनीकों को साझा किया, जिन्हें अपनाकर छात्राएं अपने भावों को अधिक तार्किक, सजग और सशक्त ढंग से संभाल सकती है।
गंभीर चिंतन, आत्ममंथन और इंटरैक्टिव चर्चाओं के माध्यम से छात्राओं ने यह जाना कि हर भावना चाहे वह दु:ख हो, भय हो, क्रोध हो या आनंद ? एक संदेशवाहक होती है, जिसे नकारने के बजाय समझकर सही प्रतिक्रिया देना आवश्यक है। सत्र के दौरान कई छात्राओं ने भावनात्मक रूप से खुद को जुड़ा हुआ पाया, कुछ की आंखे भी नम हुई।  कार्यक्रम में वातावरण संवेदनशील, सुरक्षित और चिंतनशील बना रहा। छात्राओं ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इस सत्र में उन्होंने खुद को देखा, सुना, समझा और महसूस किया। वे आत्म जागरूकता, स्पष्टता और आंतरिक शक्ति के साथ कार्यशाला से बाहर निकली।
 

छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, प्राचार्य मधुसूदन नायर इस कार्यशाला में उपस्थित रहे। छात्राओं ने दीप्ति बिंदल का धन्यवाद ज्ञापित करते  कहा कि इस कार्यशाला ने भावनात्मक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह हमें भावनात्मक रूप से संतुलित करने तथा हमारी आत्म चेतना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर हमें जिम्मेदार नागरिक बनाएगी।


अन्य पोस्ट