राजनांदगांव

26 असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जिलेभर की पुलिस ने चलाया अभियान
09-Jul-2025 3:40 PM
26 असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई   जिलेभर की पुलिस ने चलाया अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव 9 जुलाई। जिले में अपराधों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 26 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। 24 प्रकरण में 26 आरोपियों के विरूद्ध 151 जाफौ, (170/126, 135(3)) प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों एवं बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगांव, ओपी चिखली एवं मोहारा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। वहीं गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर राजनांदगांव पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी रहेगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाए रखने एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों, अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी भारतीयों, संदेही पर विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने निर्देश दिया गया था।  इस पर 8 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 04 प्रकरण में 04 आरोपी, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 05 प्रकरणों में 06 आरोपी, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 05 प्रकरणों में 05 आरोपी, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 05 प्रकरणों में 06 आरोपी, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 04 प्रकरणों में 04 आरोपी एवं ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी कुल 24 प्रकरण में 26 आरोपियों के विरूद्ध 151 जाफौ (170/126, कार्रवाई की गई। इस प्रकार जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट