राजनांदगांव

उद्यानों के रखरखाव के लिए निजी संस्था को देने बनी एमआईसी बैठक में सहमति
09-Jul-2025 4:44 PM
उद्यानों के रखरखाव के लिए निजी संस्था को देने बनी एमआईसी बैठक में सहमति

 जाति प्रमाण पत्र बनाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व पालना कार्यकर्ता नियुक्ति की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 9 जुलाई।
महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक सोमवार को निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर यादव ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं पालना केन्द्रों में पालना कार्यकर्ता की नियुक्ति के प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई। जाति प्रमाण बनाए जाने के प्रकरणों पर भी अनुशंसा की गई। इसके अलावा दुकानों के नामांत्रण एवं लीज अवधि में वृद्धि किए जाने की स्वीकृति सहित अन्य विभागीय विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गई।

 

महापौर यादव ने बताया कि शहर के प्रमुख उद्यानों के रख रखाव एवं उसका संधारण का जिम्मा निजी संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि शहर में राज्य प्रवर्तित तथा अमृत मिशन योजनांतर्गत अनेक उद्यानों का निर्माण किया गया है, जो पुराने होने के कारण मरम्मत व संधारण की आवश्यकता है। उक्त उद्यानों के रख रखाव एवं संधारण के लिए निजी संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया है। जिससे उद्यान अपने मूर्त रूप में रहे।
बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य साावन वर्मा, सुनील साहू, राजेश जैन रानू, बीना धु्रव, शैंकी बग्गा, केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, वर्षा शरद सिन्हा, डीलेश्वर प्रसाद साहू एवं राजा माखीजा सहित निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह, आयुक्त अतुल विश्वकर्मा समेत  यूके रामटेके, संजय वर्मा, दीपक खाण्डे,  प्रणय मेश्राम, गरिमा वर्मा, वसीम खान,  राजेश मिश्रा, नारायण यादव सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट