‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। ठंड काल के आखिरी पड़ाव में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच लोग मौसमी बीमारी से बचने सतर्क नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच गर्म कपड़ों की मांग अब भी बरकरार है। दिसंबर के समाप्त और जनवरी के प्रारंभ होते ही ठंड ने अपना रूख बरकरार रखा हुआ है।
मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच लोग मौसमी बीमारी की जद में भी आने लगे हैं। ऐसे में लोग मौसमी बीमारी से बचने सतर्क भी नजर आ रहे हैं। हालांकि बुजुर्ग और बच्चों को गर्म कपड़ों से बचाव किया जा रहा है।
इधर, मौसम साफ होते ही ठिठुरन बढऩे से गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। शहर के अलग-अलग स्थानों में लगे गर्म कपड़ों की दुकानों में लोग शाल, स्वेटर, जैकेट समेत अन्य गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए पहुंचने लगे हैं।
मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच और ठंड से बचने लोग स्वेटर, दस्ताना, मफलर समेत गर्म कपड़ों की खरीदी करने पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सुबह और देर शाम के वक्त में ठंडी हवाएं चल रही है। धीरे-धीरे ठिठुरन बढ़ती जा रही है। ठंड की दस्तक के साथ लोगों की दिनचर्या पर भी असर दिखने लगा है।
उधर, तिब्बत शरणार्थियों की पारंपरिक सालाना दुकानों में ग्राहकी बढ़ रही है। ठंड की शुरूआत के साथ गर्म कपड़ों का बाजार सजकर तैयार हो गया है। म्युनिसिपल स्कूल के सामने स्थानीय फ्लाई ओवर के नीचे तिब्बती समुदाय के लोगों ने गर्म कपड़ों का बाजार जमा लिया है। इस साल मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना जाहिर की है।
नवंबर और दिसंबर में तापमान में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। इधर, दिसंबर के शुरूआत और बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के असर से भी ठंड ने अपना असर दिखाया था। इसके बावजूद सर्द हवाओं ने लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराया। पिछले कुछ साल से अक्टूबर-नवंबर के बजाय दिसंबर में ही ठंड ने अपना असर दिखाया, लेकिन इस साल स्थिति अलग है।
इस बीच ऊनी कपड़ों की खरीददारी बढ़ी है। उच्च किस्म के गर्म कपड़ों के दाम में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अच्छी ठंड पडऩे की उम्मीद लिए तिब्बती ऊनी कारोबारियों ने शहर में अपना अस्थाई ठिकाना बना लिया है।
फुटपाथों पर दिखी खरीददारों की भीड़
शहर के फुटपाथों में भी गर्म कपड़ों के कारोबारियों ने अपना अस्थाई दुकानें लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं, जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदी करने भी पहुंच रहे हैं। गर्म कपड़ों की खरीदी करने खरीददारों की भीड़ भी नजर आ रही है। आगामी दिनों में ठंड बढऩे की आशंका को लेकर लोग गर्म कपड़ों स्वेटर, जैकेट, मफलर, दस्ताने, मोजे व अन्य गर्म कपड़ों की खरीदी करने पहुंचने लगे हैं। इधर मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच फुटपाथ पर कारोबार करने वाले कारोबारियों में कारोबार को लेकर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है। हालांकि कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने संभावनाएं है।
इधर, आसमान में बादल छाए रहने और मौसम में गिरावट के चलते शहर में लगातार फुटपाथ पर गर्म कपड़ों का कारोबार का चलन बढ़ा है। ऐसे में आम लोग सस्ते एवं टिकाउ गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए फुटपाथ में ही नजर आते हैं। शहर के प्रतिष्ठित दुकानों की तुलना में फुटपाथ के कपड़ों के दाम सस्ते होते हैं। बाहरी राज्यों के लोग यहां जनवरी-फरवरी तक गर्म कपड़ों का व्यापार कर मुनाफा कमाते हैं। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी पडऩे का अनुमान है। ऐसे में व्यापारियों ने गर्म कपड़ों के व्यापार में लाखों रुपए निवेश किए हैं। शहर में दोपहर से शाम तक गर्म कपड़ों का व्यापार फुटपाथ पर करते देखा जा सकता है। आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की खरीददारी के दुकानों में जमघट लगने का अनुमान है।