राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जनवरी। यूजीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब सभी कॉलेजों में साल में दो बार ग्रेजुएशन और पीजी के एडमिशन होंगे। सरकार के इस आदेश का पालन राजनांदगांव के शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में भी लागू है। इस विषय पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष रवि सिन्हा ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को साल में दो बार एडमिशन लेने का विकल्प मिलेगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के अंतर्गत इस व्यवस्था से छात्रों को लाभ मिलेगा। 2024-25 के शैक्षणिक सत्र से इसे लागू की गई है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में इससे छात्रों को राहत मिलेगी। यूजीसी ने आदेश जारी करते कहा है कि अब हर वर्ष एडमिशन प्रक्रिया दो बार आयोजित की जाएगी। इससे उन छात्रों को लाभ होगा, जो किसी कारणवश पहले चरण में एडमिशन नहीं ले पाते थे। नई व्यवस्था के अंतर्गत छात्रों को किसी भी कोर्स में दाखिले से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। पहले छात्रों को केवल एक बार एडमिशन का मौका मिलता था, लेकिन अब वे दूसरी बार भी आवेदन कर सकेंगे। इसका विशेष लाभ ग्रामीण क्षेत्रों और उन छात्रों को मिलेगा, जो तकनीकी या व्यक्तिगत कारणों से पहली बार आवेदन नहीं कर पाते। साथ ही री-अपीयर वाले छात्रों को भी फायदा मिलेगा। इस नई नीति से उन छात्रों को भी सुविधा होगी, जो अपनी पढ़ाई तेजी से पूरी करना चाहते हैं।
साइंस कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रवि सिन्हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह से छात्रों के हित में तैयार की गई है। इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करना और उनकी उच्च शिक्षा में आने वाली बाधाओं को समाप्त करना है। इस सत्र में जहां छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में एनईपी लागू हो चुका है, वहीं आगामी सत्रों में और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।