राजनांदगांव
.jpg)
पाताल भैरवी सेवाश्रम समिति ने खैरागढ़ जिले
के भीतरी गांवों में बांटे कंबल, स्वेटर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। नए वर्ष खास मौके पर खैरागढ़ जिले के अंदरूनी और पिछड़े गांवों में राजनांदगांव की मां पाताल भैरवी सेवाश्रम ने वन बांशिदों को गर्म कपड़ों की सौगात दी। जिला मुख्यालय से कटे इन गांवों के लोगों को ठिठुरन से निजात दिलाने समिति की ओर से कंबल और स्वेटर दिए गए। साथ ही नौनिहालों को भी गर्म कपड़ों के लबादे में लाद दिया गया।
इस वर्ष भी मां पाताल भैरवी मन्दिर सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष राजेश मारू और पत्रकार कमलेश सिमनकर ने नए वर्ष के पहले दिन लमरा गांव में पहुंचकर बच्चों को गर्म कपड़े के साथ टोपी, चाकलेट और बिस्किट बांटे। बीते 10 वर्षों से सेवाभावी संस्था इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के लोगों को समय-समय पर जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है। इस वर्ष भी ठंड के समय में वनांचल के दर्जनभर गांवों में पहुंचकर समिति ने गर्म कपड़े और उपहार बांटे।
इसी तरह लछना ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कटेमा में पहुंचकर उम्रदराज ग्रामीणों को गर्म कपड़े दिए। समिति का कहना है कि बुजुर्ग महिलाओं और पुरूषों को कम्बल बांटने का काम पिछले कई सालों से किया जा रहा है। इस सेवाभावी कार्य में दिनेश पटेल, नीलम जैन, संतोष खंडेलवाल और राजेन्द्र परमार का सहयोग मिला है।
समिति के मुताबिक खैरागढ़ जिले के लमरा में प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण के बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन सडक़ों का अता-पता नहीं है। लछना जिले का ऐसा गांव है, जो तीन प्रदेशों को जोड़ता है। इस गांव में 25 परिवार के 152 लोग निवासरत है। बताया जा रहा है कि गांव में बिजली का अभाव है। आज भी कटेमा विकास से उपेक्षित है। नवगठित खैरागढ़ जिले के दूसरे हिस्सों में विकास को शोर है, लेकिन यह गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।