राजनांदगांव

जवानों की गैरमौजूदगी से ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी, दुर्घटना की आशंका
01-Jan-2025 3:01 PM
जवानों की गैरमौजूदगी से ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी, दुर्घटना की आशंका

फर्राटे से दौड़ रहे वाहन, विभाग की लचरता दिख रही साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे ट्रैफिक सिग्नल में जवानों की गैरमौजूदगी और यातायात विभाग की लचरता के चलते  लोग सिग्नल को अनदेखा कर आगे बढऩे से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सिग्नल में रेड सिग्नल होने के बावजूद वाहन चालक फर्राटे से वाहनों को दौड़ा रहे हैं। जिससे चौराहों में ही बड़े हादसे होने की आशंका प्रबल रहती है।

शहर के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्रों के चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों की अनदेखी कर वाहन चालक फर्राटे से वाहन को दौड़ा रहे हैं।  ऐसे में चौराहों में सडक़ हादसा होने की संभावना बनी हुई है, जिस पर यातायात विभाग को जागरूक होने की जरूरत है।

 मिली जानकारी के अनुसार राजनंादगांव शहर के अलग-अलग चौराहों में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। बावजूद इसके दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों को अनदेखा करते वाहनों को दौड़ा रहे हैं। ऐसे में चौराहों में सडक़ हादसा होने का खतरा बना हुआ है। शहर के नया बस स्टैंड, ईमाम चौक व अन्य चौराहे में लगे ट्रैफिक सिग्नल में रेड लाईट जलने के बावजूद वाहन चालक सिग्नल को अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में ग्रीन लाईट सिग्नल मिलने पर दूसरे साईड के वाहन आगे बढ़ते हैं। इस तरह रेड सिग्नल को अनदेखा करने और ग्रीन सिग्नल मिलने पर दोनों ओर की वाहनों के आपस में टकराने की आशंका बनी रहती है।

सूत्रों का कहना है कि चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल तो चालू रहता है, लेकिन ट्रैफिक जवानों की तैनाती नहीं होने से वाहन चालकों की हिम्मत बढऩे से सिग्नल की अनदेखी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी तरह शहर के अन्य चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल का हाल है। वहीं शहर के ईमाम चौक में भी जवानों की तैनाती नहीं होने से युवा वर्ग के बाइक चालक सिग्नल को अनदेखी कर आगे बढ़ जाते हैं। इसके अलावा शहर के बाहरी इलाका रामदरबार और आरके नगर चौक में भी ट्रैफिक सिग्नल लगे होने और सिग्नल के संकेतों की अनदेखी करने पर जान जाने का खतरा अधिक रहता है, क्योंकि नेशनल हाईवे होने की वजह से इन चौराहों में दोपहिया वाहन से लेकर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होती है।


अन्य पोस्ट