राजनांदगांव

कॉलेज के रजिस्ट्रार परगनिहा ने किया 22वां रक्तदान
02-Jan-2025 2:31 PM
कॉलेज के रजिस्ट्रार परगनिहा ने किया 22वां रक्तदान

राजनांदगांव, 2 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा ने लगातार 7वें वर्ष नववर्ष की शुरूआत जिला चिकित्सालय के रक्त केन्द्र में रक्तदान कर किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर नियुक्त होने के पश्चात् प्रतिवर्ष 01 जनवरी को रक्तदान करते हैं। उन्होंने सभी को भी रक्तदान का आह्वान करते कहा कि जो भी व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष के कम उम्र के हैं वे रक्तदान कर लोगों के जीवन रक्षा में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं। रक्तदान के कई लाभ हैं, ये आपके शरीर को स्वस्थ्य रखता है, दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना को कम करता है, शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन को बाहर निकालता है, लीवर को स्वस्थ रखता है एवं तीन माह में पुन: नया रक्त निर्मित हो जाता है।

अत: जब तक स्वस्थ्य हो, तब तक समय-समय पर रक्तदान करते रहें, क्योंकि रक्तदान स्वयं के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद तो होता ही है। साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवनदान होता है। डॉ. केएल दामले ने उनके इस कार्य की सराहना करते कहा कि इनका ये कार्य प्रेरणीय है, जो विद्याार्थियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा। यह रक्तदान परगनिहा का 22वां रक्तदान है। परगनिहा से प्रेरित होकर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शिव कुमार ने भी वर्ष के प्रथम दिन रक्तदान किया।


अन्य पोस्ट