राजनांदगांव

मुड़पार में 3 से त्रि-दिवसीय सत्संग
02-Jan-2025 2:49 PM
मुड़पार में 3 से त्रि-दिवसीय सत्संग

राजनांदगांव, 2 जनवरी। सुरगी मुड़पार में कल 3 जनवरी से त्रि-दिवसीय सत्संग ब्रम्हदीक्षा यज्ञ हवन का आयोजन किया जा रहा है। सदविप्र समाज सेवा एवं सद्गुरू कबीर सेना के संस्थपक एवं दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता हिमालय के सिद्ध योगी समय के सद्गुरू स्वामी कृष्णानंद महाराज का दिव्य आगमन कल 3 जनवरी से होने जा रहा है। साथ ही सुबह 10 बजे से भव्य शोभायात्रा ग्राम सोमनी से मुड़पार तक होगा। गुरूदेव का अमृत आशीर्वचन कल 3 व 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे, ब्रम्हदीक्षा 5 जनवरी को सुबह 9 बजे, विश्व कल्याणार्थ यज्ञ हवन 11 बजे से प्रारंभ होना है। उक्त कार्यक्रम सद्विप्र समाज एवं सद्गुरू कबीर सेना सुरगी क्षेत्र ग्राम मुड़पार एवं मुड़पार के ग्रामीणों के तत्वावधान में आयोजन हो रहा है।

प्रवेश के लिए 13 तक आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव, 2 जनवरी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 13 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट