राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल के नवीन कुमार शार्दुल ने राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 1 से 2 जनवरी तक पटना बिहार में आयोजित होगी। उक्त छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना के लिए रवाना हुआ। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विगत दिवस कसडोल में कोचिंग कैंप आयोजित किया गया। जिसमें नवीन ने भाग लिया।
उन्होंने वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र को रग्बी खेल में पारंगत करने में खेल शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी का अमूल्य योगदान रहा।
संस्था के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (स्पोट्र्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिय़ा, दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने छात्र के श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की है।