राजनांदगांव

पावर कंपनी मुख्यालय में नववर्ष मिलन समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन मुख्यालय नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नववर्ष 2025 के अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट द्वारा सभी अधिकारी- कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यपालक निदेशक ने कहा कि वर्ष 2025 में राजनांदगांव एवं कवर्धा जिलें में सतत विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। बीता वर्ष 2024 दोनों जिलों में विद्युत विकास की दृष्टि से सराहनीय रहा है। नवागत वर्ष 2025 में बिजली संबंधी नई योजनाओं और उपभोक्ता हित में नई सुविधाओं का विस्तार करने पॉवर कंपनी संकल्पित है। आने वाले समय में विद्युत विकास की संभावनाओं को साकार करने में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को साथ में मिलकर टीमवर्क की भावना लिए और तेजी से काम की जरूरत है। नववर्ष यही संदेश देता है कि बीते वर्ष की गलतियों से सबक लेते आने वाले समय में अपनी कार्यशैली को उपभोक्ता हित में और बेहतर बनाएं।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता केसी खोटे, कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, आरके गोस्वामी, पीसी साहू, गीता ठाकुर, पीआरओ डीएस मंडावी, एसके बक्शी, पूजा ग्वालवंशी, एनके शुक्ला, एसके मराठा, सरस्वती अय्यर, अनिल मिंज, प्रकाश सोनटापर एवं डी. दिलेश्वर राव सहित प्रशासनिक भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।