तीज मिलन पर कई स्पर्धाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 सितम्बर। लीनेस क्लब द्वारा तीज मिलन और छतीसगढ़ के पारंपरिक पर्व पोला के अवसर पर महासमुंद के वार्ड 7 में महिलाओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लीनेस क्लब महासमुंद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस अवसर पर महिलाओं के लिए आयोजित कुर्सी दौड़, लोटा दौड़ और मटका फ ोड़ खेल में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लीनेस क्लब अध्यक्ष शहर की प्रथम महिला ललिता प्रकाश चंद्राकार ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबके जीवन में हमारी लोक संस्कृति के त्योहारों का विशेष महत्व है। तीजा पोरा त्योहार का महिलाओं के जीवन में बहुत अहम स्थान है। अपने अखंड सुहाग की रक्षा और सुख, शांति, समृध्दि की कामना के साथ माताएं बहनें भगवान शिव की आराधना करते कठिन व्रत का पालन करते हुए उपवास रखती है।
वार्ड पार्षद लीनेस क्लब कोषाध्यक्ष मीना वर्मा, लीनेस निरंजना शर्मा, पार्वती साहू ने भी सशक्त महिला सशक्त छत्तीसगढ़ का नारा देते हुए कहा कि महिलाएं वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। जरूरत सिर्फ एक मौका देने की है। लीनेस क्लब के सदस्यों ने कुर्सीदौड़ में हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर सुशीला साहू, द्वितीय भूमि चौधरी, तृतीय मनीषा बरिहा रही। लोटा दौड़ में प्रथम शैलेन्द्री ध्रुव, द्वितीय मनीषा बरिहा, तृतीय राधा औसर रहीं। मटका फ ोड़ में प्रथम तारिणी बरिहा को पुरस्कृत किया गया। खेल के समापन पश्चात महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप पोरा पटकते हुए एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। लीनेस क्लब के पदाधिकरियों ने तीज पर्व के अवसर पर सुहागन महिला बहनों को सुहाग चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर आयोजित खेलकूद और अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का संचालन लीनेस क्लब सचिव राजश्री ठाकुर एवं आभार लीनेस सुधा साहू ने की। इस अवसर पर लीनेस सुरेखा कंवर, लीनेस कमला बरिहा, लीनेस लक्ष्मी साहू, लीनेस सीता डोडेकर, सुनीता साहू, द्रोपती नायक,भगवती करकसे, ममता कावले, कुंती सिन्हा, नूतन, देवकी, कुमारी निषाद, शिवकुमारी, सोहद्रा औसर, कुमारी पटेल, सुनीति, शोभा तंबोली, ईश्वरी सोनी, भगवती साहू, उषा साहू, गौरीकावले, कस्तूरी, हीरा, लक्ष्मी, दुर्गा, प्रभा, पानबाई, जनकदुलारी, कविता, रत्नमाला रूबी, अनुराधा साहू, सावित्री सिन्हा, सुनीता निषाद, रामबाई साहू, विमला कावले, पायल सिन्हा, ममता गोस्वामी, दुरपति चौधरी, लक्ष्मी साहू, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही।