महासमुन्द

हर्षोल्लास मना पोरा तिहार, सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना
07-Sep-2021 5:44 PM
हर्षोल्लास मना पोरा तिहार, सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना

महासमुंद, 7 सितम्बर। किसानों का सबसे बड़ा पोरा पर्व सोमवार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। नन्दीश्वर को सजा कर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई।

बिरकोनी में किसानों ने नन्दीश्वर को सजा कर पूजा-अर्चना की। किसी ने नन्दीश्वर के सिंगों पर मोर का पंख लगाया, किसी ने पैरों पर घुंघरू बांधा, तो किसी ने तिरंगा। उत्साह और उमंग के बीच नन्दीश्वर को सजाकर पूजा अर्चना की गई। बैलों और जांता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए कामना की गई। किसानों ने चीला, ठेठकी, खुर्मी आदि रोटी की भोग लगाकर प्रसाद खिलाया। जिले के गोठानों में भी कल जयकारे के साथ महाप्रसादी वितरण की गई। 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीताराम गजेंद्र, नकुल विश्वकर्मा, चैतू यादव, कलीराम निषाद, गिरवर साहू, रेवा ध्रुव, सुरेन्द यादव, सोनू ध्रुव, हीरालाल कन्नौजे, जीतू यादव, सोनू यादव, भोलू चन्द्राकर, मुन्ना साहू, विष्णु निषाद, रामपाल साहू, भागवत सेन, शत्रोहन यादव उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट