महासमुन्द

प्राचार्य, व्याख्याता, डिप्टी रेंजर, बर्खास्त आरक्षक-पटवारी समेत 19 जुआरी धरे गए
07-Sep-2021 5:43 PM
प्राचार्य, व्याख्याता, डिप्टी रेंजर, बर्खास्त आरक्षक-पटवारी समेत 19 जुआरी धरे गए

2 लाख नगद बरामद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 7 सितम्बर।
सोमवार को जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर  जुआरियों पर कार्रवाई की है। पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का और दूसरी कार्रवाई बसना की है। इन दो अलग-अलग ठिकानों पर चल रहे जुआ फड़ से 19 जुआरियों को एक साथ पकड़ा है। इनके पास से कुल 2 लाख 7 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। कार्रवाई कोतवाली और बसना पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर की है। सभी के खिलाफ  13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए जुआरियों मेें 3 शिक्षक, एक डिप्टी रेंजर, एक बर्खास्त पटवारी और एक बर्खास्त आरक्षक शामिल हंै।

पुलिस के मुताबिक रविवार को सूचना मिली थी कि बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अखराभांठा में कुछ लोग रोज खुडख़ुडिय़ां गोटा पट्टी से रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर बसना थाना के साथ साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम को दो अलग.अलग क्षेत्रों से सोमवार को रवाना किया गया और मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से 48 हजार 480 रुपए नगद सहित 5 बाइक, 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यहां पकड़े गए जुआरियों में 3 शिक्षक भी शामिल हंै। 

इसमें शिवचरण भोई उम्र 51 वर्ष निवासी पेण्ड्रावन थाना सांकरा नौगड़ी हाई स्कूल का प्राचार्य है। इसी तरह जितेंद्र नाग उम्र 39 वर्ष निवासी नौगडी थाना बसना नौगड़ी हाई स्कूल में व्याख्याता के रूप में पदस्थ है। वहीं भरत लाल जगत उम्र 47 वर्ष निवासी छीपरीकोना थाना बसना मिडिल स्कूल साजापाली में पदस्थ है। भरत लाल पूर्व में संकुल समन्वयक के पद पर भी रह चुका है। इनके साथ सुभाष सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी अखराभांठा थाना बसना और सीरधर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बांजीपाली थाना बसना को भी जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। यहां जुए की कार्रवाई में थाना प्रभारी एलआर ठाकुर और उनकी टीम शामिल थीं। 

इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शेर सिंह बंदे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक विनोद शर्मा, प्रआर श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंदए मिनेश ध्रुव, आरक्षक रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, पीयूष शर्मा, कामता आंवडे, छत्रपाल सिन्हा, लाला राम कुर्रे एवं थाना कोतवाली पुलिस की टीम शामिल थी। कोतवाली थाना क्षेत्र का जुआ एक फार्म हाउस में सजा था जहां 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनके पास से पुलिस ने 1.58 लाख रुपए नगद बरामद किया है। इसके साथ ही 10 बाइक और 12 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।

यहां पकड़े गए आरोपियों में रूपेश कन्नौजे महासमुंद वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ है। इसी तरह अभिषेक नायक शासकीय सेवा में है। मनीष चंद्राकर पटवारी के पद से बर्खास्त है और कृष्णा साहू पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे, जो बर्खास्त हो चुका है।

कोतवाली में इनके खिलाफ कार्रवाई के बाद कुछ स्थानीय नेता कोतवाली पहुंच गए। थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि कुछ लोग सत्ता पक्ष का धौंस दिखाते हुए कुछ लोगों को छोडऩे की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने अपना काम किया और सभी को थाने से बाहर भगा दिया गया।
 


अन्य पोस्ट