महासमुन्द

बाइक से जा रहे व्यक्ति को हाथी ने पटककर मार डाला, दूसरे ने भागकर बचाई जान
08-Sep-2021 5:37 PM
बाइक से जा रहे व्यक्ति को हाथी ने पटककर मार डाला, दूसरे  ने भागकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 सितंबर।
बाइक से अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति के सामने अचानक हाथी आया, उसे सूंड से पकड़ा और पटककर मार डाला, जबकि उसी बाइक में सवार एक अन्य से भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना कल शाम को बंदोरा के पास घटी। 

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिरपुर क्षेत्र में दंतैल के हमले से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृतक का नाम ग्राम अचानकपुर निवासी नारायण साहू है। वह पटेवा से बाइक में सवार होकर अचानकपुर जा रहा था कि ग्राम बंदोरा के पास उसका दंतैल से सामना हो गया। वह हड़बड़ा गया। इसी दौरान दंतैल ने उसे सूंड से पकड़ा और पटक दिया।

अचानकपुर निवासी नारायण साहू रायमुड़ा के रास्ते वापस गांव जा रहा था। नारायण की बाइक पर एक अन्य व्यक्ति भी था। दोनों जैसे ही बंदोरा के पास पहुंचे थे कि उनका सामना दंतैल से हो गया। नारायण ने गाड़ी मोडऩे की कोशिश भी की, लेकिन तभी दंंतैल ने उसे पकड़ लिया, जबकि दूसरा सवार वहां से भाग निकला। फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई थी।

डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि यह दंतैल सिरपुर क्षेत्र में अकेले विचरण कर रहा है। जनहानि हुई है और टीम को रवाना किया गया था। 
हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के राधेलाल सिन्हा ने बताया कि आसपास हाथियों की मौजूदगी के बावजूद गश्ती दल के सदस्यों को काम से हटा दिया गया है। दल में पहले स्थानीय युवाओं को रखा गया था, जिनके परिजनों की मौत हाथियों के कारण हुई थी। लेकिन हाल ही में ऐसे युवाओं को काम से निकाल दिया गया है, इसलिए गश्त कम हुई है।
 


अन्य पोस्ट