महासमुन्द

मारपीट
06-Sep-2021 8:43 PM
मारपीट

महासमुंद, 6 सितम्बर। एक युवक को लोहे के पाइप से मारकर घायल करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना पिथौरा थाना के देवारपारा का है। वार्ड-13 ओमशंकर तारक 3 सितंबर की रात साढ़े 10 बजे अपने दोस्त राजेश कुशवाहा को उसके दुकान लेने गया था। दोनों बाइक से वापस आ रहे थे। उसी समय देवारपारा गोशाला के पास उसी मोहल्ले के रूपेश पिता दल्लू देवार व हिमेश पिता रूपेश देवार वहां पहुंचे और लोहे के पाइप से बाए हाथ में वार करते हुए गाली दी। 
 


अन्य पोस्ट