महासमुन्द

साक्षरता सप्ताह 17 तक, हर दिन होंगे कार्यक्रम
08-Sep-2021 5:22 PM
साक्षरता सप्ताह 17 तक, हर दिन होंगे कार्यक्रम

महासमुंद, 8 सितम्बर। जिले में साक्षरता कार्यक्रम वातावरण निर्माण के लिए  8  से 17 सितम्बर तक अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हर दिन कार्यक्रम होंगे।

कलेक्टर डोमन सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि साक्षरता आज की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है इसका सामाजिक एवं आर्थिक विकास से गहरा संबंध है। मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। साक्षरता में वो क्षमता है जो परिवार और देश की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकता है। इसलिए लगातार शिक्षा को प्राप्त करने के लिए परिवार और समाज के लोग अपनी जिम्मेदारी को भी समझें।

विभागीय अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताया कि साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 8 सितम्बर को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षक-नवसाक्षर को सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिवस प्रौढ़ एवं युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरताए विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। तृतीय दिवस साक्षरता पर भाषण, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है। चतुर्थ दिवस पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मेलन में साक्षरता पर केन्द्रित विचार गोष्ठी, पाचवां दिवस शिक्षार्थियों के लिए चित्र देखो और लिखो प्रतियोगिता, छठवां दिवस महिला साक्षरता पर केन्द्रित जागृति शिविर का आयोजन होगा। अंतिम सातवां दिवस 17 सितम्बर को जिला स्तरीय अक्षर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट