महासमुन्द

जिला अस्पताल में जुलाई से बाधित गर्भवतियों की सीजर डिलीवरी बहाल
08-Sep-2021 5:22 PM
जिला अस्पताल में जुलाई से बाधित गर्भवतियों की सीजर डिलीवरी बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 सितम्बर।
जिला मुख्यालय का मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में जुलाई से बाधित गर्भवतियों की सीजर डिलीवरी आखिरकार अब बहाल हुआ है। कहा जा रहा है कि जिला अस्पताल के ओटी का कल्चर रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन को मिला है। 

गौरतलब है कि पहले जुलाई और 16 अगस्त तक तो अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ ही नहीं थे। इसके कारण सीजर डिलीवरी की सुविधा नहीं मिल रही थी। इसके लिए 18 अगस्त को गायनेकोलॉजिस्ट की नियुक्ति हुई, फिर भी यह बाधित रहा, क्योंकि ऑपरेशन थिएटर की रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण लोगों को सुविधा नहीं मिली। बीते जुलाई से अस्पताल की गायनेकोलॉजिस्ट 6 महीने की मैटरनिटी लीव पर हैं। इसके चलते जिले के बहुत सी प्रसूताओं को जुलाई और अगस्त के एक पखवाड़े तक यह सुविधा नहीं मिल पाई थी।

इसी अव्यवस्था के चलते 18 तारीख को स्त्री रोग विशेषज्ञ को व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया और ओटी के कल्चर को जांच के लिए राजधानी भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 6 सितंबर को प्राप्त हुई है। 

अस्पताल के सह अधीक्षक डॉ. अलखराम वर्मा ने बताया कि ओटी की कल्चर रिपोर्ट मिलते ही ऑपरेशन थिएटर शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को सुविधाएं जिला अस्पताल में ही मिल सके। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक ओटी कल्चर की जांच राजधानी स्थित मेडिकल कॉलेज में भी की जाती है, लेकिन यहां सिर्फ ओटी कल्चर की एक ही रिपोर्ट मिल पाती है। इसलिए यह कल्चर एम्स भेजा गया था, जहां जांच रिपोर्ट मिलती है। रिपोर्ट के इंतजार में सीजर डिलीवरी के साथ अन्य ऑपरेशन की सुविधा भी बाधित थी।

 


अन्य पोस्ट