महासमुन्द

गाज से 41 बकरे-बकरियों की मौत
07-Sep-2021 1:20 PM
 गाज से 41 बकरे-बकरियों की मौत

2 लाख का नुकसान, अफसरों ने ली जानकारी 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 7 सितंबर।
कल अपरान्ह आकाशीय बिजली गिरने से 41 बकरे-बकरियों की मौत हुई है। इनमें 6 बकरे भी थे। इन बकरियों को चराने के लिए गांव के दो चरवाहे लेकर मैदान गए थे। घटना के वक्त बकरियां इमली के पेड़ के नीचे बारिश से बचने एकत्र हुई थीं, जबकि दोनों चरवाहे थोड़ी ही दूर पर शेड के नीचे खड़े हुए थे। चरवाहों के मुताबिक कल सुबह दोनों 65 बकरे-बकरियां लेकर चराने के लिए गए थे। घटना के बाद पटवारी ने मौके पर ही पंचनामा तैयार किया है।

 सोमवार को सुबह पटेवा निवासी किशुन बघेल और परऊ यादव बकरियों को लेकर दैहान की ओर रवाना हुए। दोनों की बकरियां साथ-साथ ही मैदान में घास चरती रहीं। बकरियां चारा चरते-चरते अपरान्ह करीब 3.30 बजे गांव के माता देवाला सहदेव सोर्रा श्मशान घाट के पास पहुंची थीं कि अचानक बारिश शुरू हो गई। सारे बकरे-बकरियां दौड़कर एक इमली पेड़ के नीचे खड़े हो गईं। इसके थोड़ी ही दूरी पर श्मशान के शेड के नीचे दोनों चरवाहे भी खड़े थे। बारिश के दौरान जोरदार बादल कड़कने की आवाज के साथ इमली के पेड़ पर बिजली आ गिरी। चरवाहों को लगा कि सारी बकरियां डर से जमीन पर बैठ गई हैं। दोनों ने सोचा कि पानी बंद होने के बाद बकरियों को आवाज देकर बुला लेंगे।

जैसे ही बारिश थमी, दोनों चरवाहे बकरियों को आवाज देते उस पेड़ के पास गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि सारी बकरियां जमीन पर गिरी पड़ी हैं। बिजली गिरने से 41 बकरे-बकरियों की मौत हो गई थीं। इनमें 6 बकरे भी थे।  कहा जा रहा है कि इस हादसे से दोनों चरवाहों को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग से पटवारी और पटेवा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। चरवाहों ने बताया कि वह 65 बकरे-बकरियां चराने के लिए लेकर आए थे। पटवारी ने मौके पर ही पंचनामा तैयार किया। अब वह विभाग को रिपोर्ट सौपेगा। मृत बकरे-बकरियों को वहीं श्मशान घाट में दफना दिया गया है।

सोशल मीडिया और अपने अमले से खबर मिलते ही उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. डीडी झारिया ने विभाग के अधिकारियों को मौक़े पर भेजा। डॉ. अंजू शर्मा ने वहां पहुंचकर देर शाम मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया। कलेक्टर डोमन सिंह ने भी उपसंचालक पशु विभाग से पूरी स्थिति की जानकारी ली और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। 
 

 


अन्य पोस्ट