महासमुन्द

महासमुंद, 7 सितंबर। आयुष्मान पंजीयन में महासमुंद जिला इस वक्त प्रदेश में टॉप 3 पर है। यहां 12 लाख कार्ड बनाने हैं, जिसमें अभी तक 6 लाख लोगों का पंजीयन हो चुका है। आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। जानकारी के अनुसार अभी तक मात्र 6 लाख लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बना है और 6 लाख लोग अब भी पंजीयन से दूर हैं। इस कार्ड के माध्यम से सामान्य परिवारों को 50 हजार एवं बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि जिले के लोगों में कार्ड बनाने के लिए उत्साह नहीं दिख रहा है। इसलिए 6 लाख लोगों के कार्ड बनाने के लिए शेष हैं।
हालांकि च्वाइस सेंटरों में कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड प्रभारी ओंकार धुरंधर ने बताया कि 12 लाख 61 हजार 272 का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 6 लाख 12 हजार 754 लोगों का पंजीयन हो गया है। 6 लाख 48 हजार 518 लोगों का पंजीयन अभी शेष है।
अधिकारी कहते हैं कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच जिस तरह से लोगों को इलाज की सुविधा के लिए जद्दोजहर करनी पड़ी वैसी दोबारा नौबत न आए, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से हितग्राहियों को आकर्षक पैकेज दी है। इसके तहत केद्र सरकार से बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कुल 12 लाख 61 हजार 272 का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शासन ने पंजीयन के लिए पहले 31 अगस्त अंतिम तिथि रखी थी, लेकिन यहां शत-प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन नहीं हो सका।