महासमुन्द

नई पीढ़ी में सेवा और समर्पण भाव जगाने के अलावा उन्हें संस्कारवान भी बनाएं-चंद्राकर
07-Sep-2021 5:44 PM
नई पीढ़ी में सेवा और समर्पण भाव जगाने के अलावा उन्हें संस्कारवान भी बनाएं-चंद्राकर

राज्य मुख्य आयुक्त ने ली जिला संगठन आयुक्तों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 7 सितम्बर।
भारत स्काउट, गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में महासमुंद जिला मुख्यालय में सोमवार को स्काउट .गाइड के जिला संगठन आयुक्तों की बैठक हुई जिसमें विभिन्न एजेंडे पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

 सोमवार को जिला मुख्यालय में भारत स्काउट.गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य आयुक्त श्री चंद्राकर ने प्रदेश के जिला संगठन आयुक्तों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सालभर किए जाने वाले गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही आगामी महीने सितंबर व अक्टूबर में स्काउट.गाइड द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त श्री चंद्राकर ने कहा कि नई पीढ़ी में सेवा और समर्पण भाव जगाने के साथ उन्हें सुसंस्कारित बनाने और भावी जीवन की चुनौतियों से मुकाबला करने में सक्षम बनाने का कार्य करने की जरूरत है। हालांकि भारत स्काउट गाइड छग ईकाई इस कार्य में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड ने राहत कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस दौरान राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सरिता पांडे, टिकेश परिहार, एसओसी सीएल चंद्राकर, स्टेट काआर्डिनेटर दिलीप पटेल, यतेंद्र साहू, दाउलाल चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, कमल लुनिया, केआर कश्यप, अमित क्षत्रीय, शैलेंद्र मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, वाजिद खान, शैनी रविंद्र, धनुष सिन्हा, बालकदास राउत, नेहा उपाध्याय, नेमलाल गंगेले, अवधेश विश्वकर्मा, दशरू यादव, मोरध्वज सप्र, उत्तरा मानिकपुरी, डिगंबर सिंह कौशिक, अजय चंद्रवंशी, लीनू चंद्राकर, मनोज वर्मा, अभिलाषा शुक्ला, मयूख श्रीवास्तव, प्रेमलता चंद्राकर, सूरज कुमार, किरण सिंह ठाकुर, आशीष कुमार साह, सीमा साहू, नरदेव सिंह आदि मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे जिला संगठन आयुक्तों ने राज्य मुख्य आयुक्त श्री चंद्राकर का जन्मदिन मनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
 


अन्य पोस्ट