महासमुंद,10 अक्टूबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के चालीस जगहों पर हाईमास्ट लाइट लगेगा। जिससे ग्रामीण इलाके जगमग हो सकेंगे। इसी तरह दस स्थानों पर डयूल पंप की स्थापना की जाएगी। श्री चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में चालीस स्थानों पर हाईमास्ट लाइट के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम बिरकोनी में दो यूनिट, ग्राम बडग़ांव में एक यूनिट, अछोली में एक यूनिट, अछोला में एक यूनिट, मालीडीह में एक यूनिट, पीढ़ी में एक यूनिट, भोरिंग में दो यूनिट, रायतुम में दो यूनिट, मचेवा में दो यूनिट, लाफिनखुर्द में एक यूनिट, कोना में एक यूनिट, बकमा में एक यूनिट, खट्टी में दो यूनिट, सिरपुर में दो यूनिट, लहंगर में एक यूनिट, परसाडीह में एक यूनिट, मरौद में एक यूनिट, कोसरंगी में एक यूनिट, बम्हनी में एक यूनिट, नांदगांव में एक यूनिट, मुढैना में एक यूनिट, धनसुली में एक यूनिट, मोरधा में एक यूनिट, कनेकेरा में एक यूनिट, कौंवाझर में एक यूनिट, छपोराडीह में एक यूनिट, बांसकुड़ा में एक यूनिट, नरतोरा में एक यूनिट, भटगांव में एक यूनिट, छिलपावन में एक यूनिट, झलप में दो यूनिट, पटेवा में एक यूनिट, बेमचा में दो यूनिट, बेलसोंडा में दो यूनिट, घोड़ारी में एक यूनिट, खैरा में एक यूनिट, खरोरा में दो यूनिट, साराडीह में एक यूनिट, परसदा ख में एक यूनिट, कौंदकेरा में एक यूनिट, परसदा ब में एक यूनिट, कांपा में एक यूनिट व जीवतरा में एक यूनिट हाईमास्ट लाइट शामिल हैं।
इसी तरह दस जगहों में डयूल पंप के लिए भी स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम कोना, ग्राम बिरकोनी, मरौद, ग्राम रायमुड़ा, गोंगल, डूमरपाली, जामपाली, बोरियाझर, शेर व भलेसर में एक-एक यू
िनट शामिल हैं।
महासमुंद,10 अक्टूबर। महासमुंद जिले के ग्राम सम्हर में कल पशु चिकित्सा एवं बहुद्देशीय शिविर लगाया गया, जिसमें पशुओं को चार 408 टैग लगाया गया। इसके अलावा 33 पशु उपचार, 19 औषधि वितरण, 2 बांझपन, 1 कृत्रिम गर्भाधान, 10 बधियाकरण कार्य किया गया। इस शिविर में सरपंच नेत्रराम दीवान, उप सरपंच अशोकी पटेल, पंच हरिराम साहू, ग्राम मुखिया मंगलू राम साहू एंव पशु पालन विभाग से डा. आर जी यादव, डा.ए आर घृतलहरे, डॉ. चौधरी, पशु औषधालय तेंन्दूकोना से सहा.पशु चि.क्षेत्र अधिकारी एनके दुबे उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 10 अक्टूबर। स्थानीय झलप चौक बागबाहरा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदू-सिखों की हत्या के खिलाफ में महासमुंद बागबाहरा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।
हत्यारों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते बजरंगदल ने प्रदर्शन किया।
कश्मीर घाटी में गत पांच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बजरंग दल ने केंद्र सरकार से मांग की है। कि वह आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।
हिंदुओं की लगातार चुन-चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने 9 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन कर आतंकवादी का पुतला दहन किया गया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत की एकता व अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश कृत संकल्पित है। आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव देना हम अच्छी तरह जानते हैं। बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है।
कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा पुतला दहन किया गया।
महासमुंद,10 अक्टूबर। महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, किसानों के ऊपर लगातार अत्याचार किया जा रहा है।
हाल ही लखीमपुर-खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा कर किसानों की जान ले ली। इस घटना की मैं निंदा करती हूं एवं केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करती हूं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और उनके बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए।
आरोप है कि उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें कुचल दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। निषाद समाज झलप परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर सामुदायिक भवन निर्माण कराने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
निषाद समाज झलप परिक्षेत्र के फुलसिंग, दाउलाल, राजकुमार, सूरज निषाद, नेमीचंद, मेहत्तर, खेमराज, भारत, परसराम, तिलकराम, नेहरू, मुकेश, सेवकराम, संतु राम, लेखराम आदि जनपद सदस्य हेमंत डडसेना के साथ संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि झलप परिक्षेत्र में सामाजिक भवन की नितांत जरूरत है। निषाद समाज झलप सर्किल के अंतर्गत ग्राम झलप, सरेकेल, गोंगल, तुरेंगा, कुरूभाठा, सिंघरूपाली, रामपुर, तेलीबांधा, ढांक, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली, लखनपुर, मुनगासेर, गुड़ेलाभाठा, पचरी, नरतोरा, दाबपाली, लामीडीह, छिलपावन, जोरातराई सहित करीब 22 गांव आते हैं। यहां एक भी निषाद समाज का सामुदायिक भवन नहीं है। जिससे सामाजिक बैठक व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पचरी में निषाद समाज के भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भूमि आबंटित की गई है। जिसमें भवन निर्माण के लिए राशि की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने समाज के भवन निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। नगर पालिका के कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पालिका के कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार और गाली देने की शिकायत कलेक्टर से की है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार शाम 5 बजे नगर पालिका के सभी कर्मचारी एक साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और मामले के संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा गया है कि सीएमओ को नहीं हटाया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
राजस्व निरीक्षक देव कुमार निर्मलकर ने बताया कि गुरूवार दोपहर 1 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके हालदार ने मुझे अपने चेंबर में बुलाया। मैं जब वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि चन्द्रखुरी कौशिल्या मंदिर राम वन गमन पथ तथा होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयारी हो गई है या नहीं। इस पर मैंने कहा कि गाड़ी आ गई है, किन लोगों को ले जाना है? इतना सुनते ही सीएमओ आक्रोशित हो गए और अपशब्द प्रयोग करते हुए गाली देने लगे।
महासमुंद, 9 अक्टूबर। तुमगांव रोड चोपड़ा धर्मकांटा के पास एक मजदूर की तीन लोगों ने रॉड व हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने मजदूर की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दलदली रोड निवासी बादल बंजारे रोजी मजदूरी का काम करता है। गुुरूवार को अपने साथी दयानंद मार्कण्डेय एवं मुन्ना मार्कण्डेय के साथ अपने काम से वापस लौट रहा था। चोपड़ा धर्मकांटा के पास किराना दुकान के सामने छबि निषाद, मुकेश एवं शिवा निषाद आए। तीनों गाली देते हुए उत्तेजित होकर बादल बंजारे की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी।
इससे प्रार्थी के बाएं कंधे, पीठ एवं मुंह के दाहिनी ओर जबड़े में चोट आई है।
महासमुंद, 9 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग-353 खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़बंद में रात साढ़े 12 बजे 6 युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की डंडे व लोहे के रॉड से पिटाई कर दी। इसके बाद चाय दुकान वाले ने झगड़ा शांत कराया और घायल 6 युवक को इलाज के लिए बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। इमलीभांठा महासमुंद निवासी एक नाबालिग और उसके पिता एनएच 353 नवागांव सडक़ किनारे ढाबा का संचालन करते हैं। ढाबे में कप समाप्त होने पर नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से कप लाने गया था। इसी दौरान मनोज देवांगन एवं हरकेश महानंद तथा चालक मोरज दास वैष्णव मिलकर मारपीट करने लगे। इसी मामले में मनोज ने भी नाबालिग और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
महासमुंद, 9 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा छठवीं के लिए 80 सीट निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक है। कक्षा छठवीं के लिए चयन प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को है। यहां हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई होती है।
महासमुंद, 9 अक्टूबर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्रामीणों ने खरीफ फसल की सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने अफसरों से मुलाकात की और क्षेत्र में फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश कम होने के कारण फसल सूखने की संभावना है। इसे देखते हुए पानी छोड़ा जाना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। कोरोना काल में गरीबों को केंद्र सरकार की ओर से 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति मुफ्त में दिया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा यह राशन गरीबों को उपलब्ध नहीं कराया गया। इसी राशन के जरिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए का हेरफेर किया है। यह आरोप लगाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को महामसुंद के सभी राशन दुकानों के बाहर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को शहर के राशन दुकानों में भाजापाइयों ने प्रदर्शन किया। इसी तरह पटेवा क्षेत्र के ग्राम रायतुम में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने नेतृत्व में आज प्रदर्शन कर रैली निकाली जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आव्हान पर जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी के निर्देशानुसार महासमुंद शहर के सभी राशन दुकानों के सामने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 20 के राशन दुकान में पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कौशल्या बंसल, महेंद्र जैन के नेतृत्व में कल 10 बजे प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं वे गरीबों के राशन में डाका डालने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर पूनम चंद्राकर ने कहा कोरोना काल में गरीबों को केंद्र सरकार ने 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति मुफ्त में प्रदान किया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस राशन पर डाका डालते हुए गरीबों को उपलब्ध नहीं कराया। धरना में देवेंद्र चंद्राकर, शहर मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री अमन वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलिंद चंद्राकर, विक्की गुरु दत्ता, शिव राठौर, राम सजीवन, महेंद्र तंबोली, मनीष बंसल, दिनेश रूपरेला, कैलाश बेन पटेल, रूबी मिश्रा, सुनैना चौहान, भारती साहू, अभिलाषा गुप्ता, मीना गुप्ता, सावित्री हलवाई, गोमती सोनी, देवबती साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
करणीकृपा प्लांट का समर्थन करने वाले युवकों को जमकर फटकार
युवाओं ने बहकावे में समर्थन देना कबूला, मांगी माफी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने को लेकर हुई जनसुनवाई के बाद कल शाम ग्राम कौंवाझर ग्रामीणों की पंचायत बैठी। जिसमें उन युवाओं को जमकर फटकार लगाई गई, जिन्होंने जनसुुनवाई में प्लांट का समर्थन किया था। फटकार पड़ते ही प््लांट का समर्थन करने वाले युवाओं ने बहकावे में आकर ऐसे करने की बात कबूली। इन युवकों ने गांव वालों और पंचायत के सामने माफ ी मांगी तथा भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिलाया।
करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड, पर्यावरण, प्रशासन और ग्रामीण, किसानों के बीच खैरझिटी में गुरूवार को हुई जनसुनवाई में ग्राम पंचायत से फ र्जी प्रस्ताव दिए जाने की गूंज भी सुनाई दी। इसके अलावा कुछ ने स्टील प्लांट का समर्थन किया तो दूसरी ओर विरोध करने वालों की संख्या भी कम नहीं थी। इनमें अधिकांश महिलाएं और बुजुर्ग थे। जनसुनवाई में कौंवाझर के करीब दो सौ ग्रामीण और किसान मौजूद थे। जनसुनवाई के बाद कल शाम कौंवाझर पंचायत के ग्रामीण और पंचों ने मिलकर एक आपात बैठक आयोजित की और जिन युवाओं ने स्टील प्लांट का समर्थन किया था, उनकी जमकर क्लास ली। बाद में युवाओं ने बहकावे में आकर ऐसा करने की बात कबूली। युवाओं ने ग्रामीणों और पंचों के सामने भविष्य में ऐसे नहीं करने की बात कहते हुए मांफी मांगी।
गौरतलब है कि करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने को लेकर कौंआझर और खैरझिटी पंचायत से लिए गए पंचायत प्रस्ताव से उपजी विवादों ने दोनों गांवों की शांति भंग कर दी है। प्लांट के मैनेजमेंट ने इन पंचायत के लोगों को दो धड़ों में बांट कर रख दिया है। कुछ लालच में समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी ओर वो ग्रामीण और किसान हंै, जो भविष्य में स्टील प्लांट से निकलने वाली दूषित प्रदूषण और डस्ट का प्रभाव से उनके उपजाऊ भूमि को बंजर होने को लेकर चिंतित हैं। इसलिए ग्रामीण और किसान स्टील प्लांट के विरोध में खड़े हैं।
नियम कानूनों को ताक में रखकर की गई है जनसुनवाई-जुगनू चंद्राकर
इस जनसुनवाई का विरोध करते हुए महासमुंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी के समक्ष आपत्ति पत्र प्रस्तुत कर कहा था कि ग्राम खैरझिटी-कौंआझर में वृहद औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए 7 अक्टूूबर को जनसुनवाई को निरस्त होनी चाहिए। बावजूद इसके जनसुनवाई का आयोजन हुआ।
अपनी अपील में जुगनू चंद्राकर ने कहा था कि पर्यावरण अधिनियम 2006 के तहत यह जनसुवाई नहीं हो रही है इसलिए इस सुनवाई को निरस्त किया जाए। महामारी अधिनियम के चलते शासन प्रशासन किसी प्रकार का भीड़ इक_ा नहीं कर सकता। लिहाजा यह महामारी अधिनियम के विरूद्ध है। एनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट रिपोर्ट क्षेत्रीय भाषा में नहीं है, इसलिए सुनवाई निरस्त किया जाए। क्षेत्र में पहली जनसुनवाई है, जिसका प्रचार प्रसार 10 किलोमीटर के गांव में होना चाहिए था जो नहीं हुआ, इसलिए जनसुनवाई नहीं होनी चाहिए।
जुगनू का आरोप था कि ईआईए रिपोर्ट बनाने वाली कंपनी ने जमीनी सर्वे नहीं किया है, इस क्षेत्र में ऐतिहासिक स्थालों एवं प्राकृतिक जल स्त्रोतों को नहीं दर्शाया गया है इसलिए ईआईए रिपोर्ट फर्जी है। उद्योग प्रबंधन एवं ईआईए रिपोर्ट बनाने वालों ने साजिश एवं षडयंत्र कर जनता एवं प्रशासन के साथ धोखाधड़ी की है। इसका अपराध पंजीबद्ध किया जाना चााहिए। अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही ने भी जनसुनवाई के पूर्व कलेक्टर से मांग की थी कि करनीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब 125 एकड़ भूमि पर परियोजना स्थापित किया जाना है जिसमें से 100 एकड़ भूमि कंपनी द्वारा भूस्वामियों से समझौता कर लिया गया है लेकिन बाकी 25 एकड़ भूमि समझौता हेतु प्रक्रियाधीन है।
जनसुनवाई से पहले 10 किलोमीटर की परिधि में उद्योग लगने का क्या प्रभाव होगा इसके बारे में जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए था जो नहीं किया गया है। साथ ही उद्योग में काम करने वाले मजदूर कौन होंगे उनकी प्रवृत्ति जैसे स्थायी, अस्थायी, ठेका मजदूर आदि क्या होगी इसकी भी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई है। स्थानीय स्तर पर कुशल, अद्र्धकुशल व अकुशल मजदूरों की संख्या क्या होगी इसकी भी जानकारी क्षेत्र के लोगों को नहीं दी गई है। कुल मिलाकर शासन द्वारा निजी कंपनी से मिलीभगत कर ग्रामीणों को गुमराह कर उद्योग स्थापित की जा रही है। इसलिए इस जनसुनवाई को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।
महासमुंद, 9 अक्टूबर। कोरोना महामारी को लेकर नवरात्रि में गरबा, जसगीत और भजन कार्यक्रमों पर लगी रोक को जिला प्रशासन ने हटा दिया है। समिति के लोग अब कोविड के जारी गाइडलाइन से कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। हालांकि प्रशासन ने रोक हटा दी है, लेकिन देरी होने के कारण गरबा का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाएगा। वहीं भजन व जसगीत का कार्यक्रम आसानी से नियमानुसार आयोजित हो सकेगा। रास गरबा आदि में 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। खराब धान के उठाव और उसकी मिलिंग के लिए बनाए जा रहे दबाव के चलते मिलर्स हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को आंदोलन के पांचवें दिन भी राइस मिल एसोसिएशन का प्रदर्शन जारी रहा। पांचवें दिन मिलर्स के समर्थन में तीन जिलों के पदाधिकारी भी धरना स्थल पहुंचे। यहां सभी ने महासमुंद के मिलर्स का समर्थन किया और मौन रैली में शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन के बाद सभी ने पटवारी कार्यालय के सामने से मौन रैली निकाली और कलेक्टोरेट पहुंचे।
एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों ने कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात की और खराब धान के उठाव और मिलिंग में होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि मिलर्स की बातें राज्य सरकार के पास पहुंचाई जाएं।
कलेक्टर ने मिलर्स को आश्वासन देते हुए कहा कि पत्र के माध्यम से उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी मिलर्स को हो रही समस्या के संबंध में पत्र उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है। इस पर मिलर्स ने रिमांइडर भेजने का आग्रह किया। कलेक्टर से आश्वासन मिलने के बाद मिलर्स वापस लौट गए।
जिला राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा के मुताबिक सरकार तक उनकी मांगें पहुंच नहीं पा रही हैं, इसलिए धरना प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बताया कि जिले के मिलर्स मार्कफेड के जबरिया एवं स्वमेव जारी डीओ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी देने के बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। हमने कलेक्टर से मुलाकात कर ऑटो डीओ को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। इसी क्रम में कस्टम मिलिंग से संबंधित मिलिंग बिलों का त्वरित भुगतान कराने की मांग भी की है।
शुक्रवार को महासमुंद के मिलर्स के समर्थन में तीन जिलों से राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। यहां रायपुर जिले से योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, ललित अग्रवाल, धमतरी से रजा लुंकडड़, कुरुद से रोशन चंद्राकर, योगेश चंद्राकर, राजिम से गिरधारी अग्रवाल धरना स्थल पहुंचे थे।
महासमुंद, 8 अक्टूबर। शहर सहित आसपास के ग्राम पंचायतों में लिनेस क्लब द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती मनाने के साथ साथ सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। लिनेस के सदस्य एवं पदाधिकारी गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया जा रहा है। इसके साथ ही ऑक्सीजोन के लिए पौधरोपण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में लिनेस सदस्य एव पदाधिकारियों ने पिछले दो दिनों से ग्राम पंचायत बेलसोंडा में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही गांव की साफ सफाई की गई। इस दौरान लिनेस पदाधिकारियों ने कस्तूरबा ट्रस्ट में अध्ययनरत और नक्सली हिंसा में अपने परिजनों को खो चुके बच्चों का मनोरंजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने भी क्लब के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाया और पौधरोपण किया। बच्चों को क्लब के पदाधिकारियों ने कापी, पेन और चाकलेट वितरित किया। सेवा सप्ताह और स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन में डिस्ट्रीक चेयर पर्सन एश्वर्या तिवारी, लिनेस अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकार, सचिव राजश्री ठाकुर, कोषाध्यक्ष मीना वर्मा, पूर्व अध्यक्ष निरंजना चंद्राकार, उपाध्यक्ष मीना चंद्राकार, वाणी तिवारी, मंजू चंद्राकार, कामिनी चंद्राकार, सुरेखा कंवर, निरंजना शर्मा, सुजाता विश्वनाथन, सीता टोंडेकर सहित ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 8 अक्टूबर। अ_ारह अक्टूबर को राज्यपाल अनुसुईया उईके स्वतंत्रता सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यह जानकारी आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने दी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि आदिवासी समाज द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि 17 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव ग्राम अरंड में मनाई जाती है। उक्त कार्यक्रम में समाज द्वारा बनाए गए आसपास के गांवों को मिलाकर 4 सर्कल के सामाजिक बंधु एकत्रित होकर संपादित करते आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को आमंत्रित किया है तथा कार्यक्रम को दो दिवसीय आयोजन के रूप में दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर को किए जाने का निर्णय समाज प्रमुखों ने लिया।
इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज राज्यपाल से संपर्क कर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्योता दिया था। जिसे18 अक्टूबर को कार्यक्रम में सम्मिलित होने राज्यपाल ने सहमति प्रदान की है।
श्री ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल से संपर्क के दौरान विकासखंड की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी समाज के पूर्व जमीदार राजा रणजीत सिंह के नाम पर हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन किया जा रहा था जिसका नाम परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय किए जाने से समाज खफा है तथा कौडिय़ा क्षेत्र के जमीदार राजा रणजीत सिंह के नाम को विलोपित किए जाने को लेकर समाज एकजुट होकर आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक स्तर पर 7 बिंदुओं पर 1 वर्षों से जांच की मांग कर रहे हैं किंतु उसका निराकरण प्रशासनिक स्तर पर नहीं किया गया।
बहरहाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि में राज्यपाल के आगमन को लेकर पूरा समाज उत्साहित है, एवं आगामी दिवस में होने वाले उक्त कार्यक्रम के लिए एकजुट होकर रणनीति बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने जुट गए हैं।
आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलने क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा सुभाष पोर्ते की मौजूदगी में समाज के जिला अध्यक्ष भीखम सिंह, राज अध्यक्ष तुलाराम सोरी, ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ,कोषाध्यक्ष शिवचरण ध्रुव, सर्कल अध्यक्ष तुलाराम नेताम, सर्कल अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष तुलसी दीवान, सचिव गणेश राम नेताम, जिला अध्यक्ष युवा कृष्णा ध्रुव, ठाकुरराम ध्रुव, राज अध्यक्ष दयाराम बरिहा, सर्कल अध्यक्ष जगबंधु कोध, ब्लॉक सचिव श्याम कुमार नेताम वेदराम ध्रुव थे!
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 8 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का एक दिवसीय दौरे में बागबाहरा पहुंचे। जहां नगर के 5 अलग-अलग चौक-चौराहों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का स्वागत किया गया।
मुख्य मार्ग में भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज चन्द्राकर, रवि फरोदिया के नेतृत्व में मोटरसाइकल रैली निकाला गया, वहीं जनपद अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर ने जनपद पंचायत में स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत अलकाा नरेश चंद्राकार ने भी खुमरी और हल देकर किया।
कल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह बागबाहरा प्रवास पर रहे, जहां उज्ज्वला योजना फेज 2 के तहत 2000 महिला हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटे गए। साथ ही राशन कार्डधारियों को झोला वितरण किया गया। बागबाहरा ब्लॉक में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वाले ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किए उसके पश्चात घुचापाली बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित अध्यक्ष, सचिव और पालकों से मुलाकात की।
डॉ.रमन ने बताया कि सेवा और समर्पण के दौरान वृक्षारोपण, रक्तदान, झोला बाटने सहित आज उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस सिलेंडर बांटने तक कार्यक्रम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के ऊपर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में पैसा देकर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है। घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कहने वाली कांग्रेस आज घर पहुंचा कर शराब परोस रही है।
भाजपा सरकार द्वारा किये गए 15 वर्षों के विकास कार्य को कांग्रेस बर्बाद कर रही है। साथ ही इस सरकार के पास उन कामो को रिपेयर करने तक के पैसों का बंदरबाट कर चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को लबरा सरकार कहते हुए कहा कि जो गंगाजल की इज्जत नहीं रख सकते वो जनता की क्या इज्जत करेंगे। इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। यह देश की पहली सरकार है, जो शराब की बंदी को छोडक़र शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की स्थिति यह बताती है कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की चलते मुख्यमंत्री कोई काम नहीं कर रहे हैं। प्रशासन पंगु हो चुका है और उसे काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। ऊपर से आदेश आता है कि विधायकों को दिल्ली नहीं आना चाहिए लेकिन फिर भी 40-50 विधायक दिल्ली जाते हैं। पिछले 4-5 दिनों से दिल्ली में डेरा डाल दिए थे। अब तो कयासों के दौर शुरू हो चुका है कि कब कुर्सी की दौड़ खत्म होगी। भाजपा सरकार के 15 वर्ष में बुनियादी सुविधाओं के आधार पर राज्य का लगातार विकास हुआ है, परन्तु आज छत्तीसगढ़ के हालात बदतर है। इस दौरान चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार गांव गरीब और किसान की सरकार है, उनके योजनाओं के लाभ से हर वर्ग लाभान्वित हो रहें है। वही जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने सेवा समर्पण के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक प्रीतम सिंग दिवान, पूनम चन्द्राकर, विमल चोपड़ा, परेश बागबाहरा सहित जिले भर के दिग्गज पुरन्दर मिश्रा, जगन्नाथ पाणिग्रही, मोनिका साहू, थान सिंह दीवान, पवन पटेल, सरला कोसरिया, राजू सिन्हा, कौशिल्या बंसल, प्रेम साहू, भोजनाथ कल्लू देवांगन, प्रदीप चंद्राकर, सागर चंद्राकर, सत्तू तांडी, नरेश चंद्राकर, अलका चंद्राकर सहित नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
शक्ति प्रदर्शन में दिखी गुटबाजी
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नगर आगमन पर भाजपा में विधानसभा के दावेदारों ने अलग-अलग जगहों पर स्वागत सहित शक्ति प्रदर्शन भी जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चन्द्राकर एवं रवि फरोदिया ने मोटरसाइकिल रैली के काफिले के साथ शुभ फ्यूल के पास स्वागत कर अगुवाई की वही जनपद पंचायत अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर, उपाध्यक्ष भेखलाल साहू एवं सरपंच संघ द्वारा जनपद पंचायत के पास डॉ.रमन का जोशीला स्वागत किया। झलप चौक पर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी ने स्वागत किया। बागबाहरा रेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम स्थल मंडी परिसर में अलका नरेश चन्द्राकर द्वारा गैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम में आज भाजपा कार्यकर्ताओं में गुटबाजी खुलकर देखने को मिला।
उज्ज्वला योजना के तहत 2000 हितग्राहियों को गैस वितरण कार्यक्रम में आयोजक द्वारा मीडियाकर्मियों के बैठक व्यवस्था सहित वीडियो फोटो लेने से मना करने पर नाराज सारे मीडिया कर्मी कार्यक्रम सभा से बाहर चले गए। बाद में डॉ.रमन सिंह द्वारा मीडिया कर्मियों के पास जाकर रूबरू होते हुए कार्यक्रम की अव्यवस्था और पत्रकारों की उपेक्षा पर खेद व्यक्त किया।
महासमुंद, 8 अक्टूबर। बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरटेक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में घोटाले का आरोप लगाते हुए 1 माह पहले ही ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम कार्यालय में जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी इस पर किसी तरह की जांच नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण गुरूवार को फिर से एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मामले में तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण कहते हैं कि मामले में पहले की गई शिकायत के बाद जिला कलेक्टर कार्यकाल से जांच के लिए बसना जनपद पंचायत आदेश भी आ गया है। इसके लिए जनपद सीईओ ने जांच टीम भी गठित कर दी थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि जांच के लिए आदेश होने के बाद भी जांच टीम गांव नहीं पहुंची है। जनपद के जांच अधिकारी द्वारा पूर्व सरपंच रंगलता प्रधान और सचिव झसकेतन साहू को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरटेक के ग्रामीणों ने स्वयं की लागत से शौचलाय का निर्माण किया था। अनुदान राशि आने के बाद प्रदान किए जाने की बात कही गई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि राशि पंचायत में आने के बाद भी हमें नहीं दिया गया है और उक्त राशि को सरपंच व सचिव ने गबन कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अक्टूबर। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर के आह्वान पर जिला उपाध्यक्ष निर्देशानुसार कामेश बंजारा जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिन्हा के नेतृत्व में सरायपाली में गुरूवार की शाम भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कैबिनेट मंत्री मो.अकबर का पुतला शहीद वीर नारायण सिंह चौक में फूंका।
भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि कवर्धा में एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन के इशारे पर हिंदू भाइयों के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज भी की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कामेश बंजारा, जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो विकास वाधवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश सिन्हा, नंदकिशन साव, पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, संजय अग्रवाल, महामंत्री मिलिन भोई, कोषाध्यक्ष पीताम्बर बरिहा, मंत्री द्वय प्रकाश सोनी, ज्योतिष साव, दीपक शर्मा, अटल सेना उपाध्यक्ष द्वय नीरज दास, आकाश बंजारा, चरण सिंह,सोनू मिश्रा, प्रकाश साव, प्रेम डडसेना, हिमाशुु प्रधान, शिवम गुप्ता, अनमोल प्रधान, चांद भारद्वाज, अमन सिदार, वामन साव आदि उपस्थित थे।
अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अक्टूबर। नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। गुरूवार को मंदिरों में आस्था की ज्योत जलाई गई। तीन नवरात्र पर्व के बाद इस साल मंदिरों में भक्तों को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। देर रात तक मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। स्थानीय मंदिरों के साथ-साथ अंचल के सभी मंदिरों में भक्तों की आवाजााही बढ़ी है। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी देवी मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में मुख्य ज्योत प्रज्जवलित की गई। इसके बाद देर रात तक सभी ज्योत प्रज्जवलित कर किए गए।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले तीन नवरात्र सादगीपूर्ण ढंग से मनाये गये। मंदिरों में दर्शन के लिए प्रवेश वर्जित था। लिहाजा भक्तों ने अपने-अपने घरों में कोविड के गाइडलाइन का पालन कर पूजा पाठ किया।
इस बार नवरात्र पर्व में भक्तिमय माहौल शुरु दिन से ही दिखने को मिला। शहर के पंडालों में भी देर रात तक मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित किए। नगर की कुलदेवी मां महामाया मंदिर सहित जिलेभर के देवी मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ मनोकामना ज्योत के लिए मुख्य ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। महामाया मंदिर में इस बार करीब 2 हजार, शीतला मंदिर में करीब एक सौ से अधिक ज्योत प्रज्जवलित हो रही है। मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्य ज्योति कलश की देखरेख में लगे हैं। महामाया मंदिर समिति के कमलेश चंद्राकर ने बताया कि देर रात तक सभी मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित हुई। इसके अलावा शहर के काली मंदिर, बरोंडा चौक दुर्गा मंदिर, रामेश्वरी दुर्गा मंदिर, भवानी मंदिर, खल्लारी मंदिर में भी ज्योति प्रज्ज्वलित हुई।
जिले के बिरकोनी चंडी मंदिर, बागबाहरा घुंचापाली चंडी मंदिर, भीमखोज खल्लारी मंदिर, पतईमाता समेत अन्य देवी मंदिरों में भी मुहूर्त में ही मुख्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर नवरात्र पर्व की शुरुआत की गई। यहां भी ज्योत के लिए दोपहर तक तैयारियां की जा गई थी। फिर देर शाम को सभी ज्योत जलाए गए। मंदिर में सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए भक्तों के आने.जाने का सिलसिला चलता रहा। मंदिर समिति के लोगों ने कोरोना गाईड लाइन के तहत भक्तोंं को मंदिर में प्रवेश देकर दर्शन कराया।
महासमुंद शहर के पुराना रायपुर नाका, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, लोहिया चौक, पुराना मलेरिया ऑफिस, बीटीआई रोड, एसबीआई बैंक, गुड़रुपारा, बजरंग चौक, सतबहनिया मंदिर, बजरंग चौक, पटेलपारा, राममंदिर, कुर्मीपारा, महामाया मंदिर चौक, पुराना रावणभांठा, मौहारीभांठा, नयापारा सहित अन्य स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई हैं।
आरोप-पक्ष में बोलने के लिए बलौदाबाजार और आरंग से लोग पहुंचे थे
उत्तरा विदानी
महासमुंद, 8 अक्टूबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। कौंवाझर पंचायत के खैरझिटी गांव में करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड की मिनी स्टील प्लांट को लेकर पर्यावरण अफसरों के सामने हुई जनसुनवाई में अधिकांश ग्रामीणों ने कल अपना विरोध दर्ज कराया है। प्लांट के पक्ष में बोलने के लिए बलौदाबाजार और आरंग से लोग पहुंचे थे। लेकिन सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने जिला प्रशासन पर ग्रामीणों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीण प्लांट मैनेजमेंट के वाहन के सामने खड़े हो गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मैनेजमेंट और स्टाफ दबे पांव दूसरे रास्ते से निकल गए।
मालूम हो कि महासमुंद जिले के कौंवाझर पंचायत के खैरझिटी गांव में करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के स्टील प्लांट संचालित है। गांव का एक वर्ग इस प्लांट के समर्थन में हैं, जबकि दूसरा वर्ग विरोध में।
इस गांव के सरपंच पर ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी सहमति पत्र जमा कर ग्रामीणों का समर्थन लिया है। इसी बात को लेकर गुरूवार को दो घंटे चली जनसुनवाई में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन नई दिल्ली के अफसरों के सामने ग्रामीणों ने प्लांट लगाने से किन-किन परेशानियों का सामना करना होगा, इस पर बारी-बारी से अपना विरोध दर्ज कराया।
इसके बाद जनसुनवाई से निकले अफसरों पर ग्रामीण और किसानों ने पूरी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया और नारेबाजी करते हुए प्लांट मैनेजमेंट के वाहन के सामने खड़े हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल परिसर आने जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध भी किया। लिहाजा स्टील प्लांट के मैनेजमेंट और स्टाफ को दबे पांव दूसरे रास्ते से निकलना पड़ा।
यहां स्टील प्लांट के विरोध में कौंवाझर, खैरझिटी, कुकराडीह, जोबा, भोरिंग, अछोला, अछोली, पीढ़ी, मालिडीह, पिरदा, परसाडीह, तुमगांव, महासमुंद के अलावा अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा और जनप्रतिनिधियों ने भी स्टील प्लांट का जमकर विरोध किया। इस दौरान स्टील प्लांट के समर्थकों ने समर्थन पत्र और विरोधकर्ताओं ने भी लिखित विरोध पत्र अफसरों को सौंपा है।
करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवीन कुमार चौधरी और निर्णय चौधरी ने बताया कि परियोजना प्रस्तावना और राज्य शासन के नियमानुसार पहले चरण में 5 सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इनमें कुशल और अकुशल शामिल होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ईएसपी मशीन लगाएं जाएंगे और उद्योग द्वारा सीएसआर फंड से स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्कूल का उन्नयन, एम्बुलेंस और प्रदूषण रहित रखने के लिए पौधरोपण भी किया जाएगा। इस जनसुनवाई में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकार, पर्यावरण विभाग से मनीष कश्यप, एडीएम डॉ.नेहा कपूर, एडिशनल एसपी मेघा टेंभूरकर, एसडीएम बीपी जायसवाल, तहसीलदार प्रमु साहू सहित प्लांट के मेनेजमेंट मौजूद थे।
पर्यावरण अफसरों के सामने स्टील प्लांट मेनेजमेंट पोल खुल गई। जनसुनवाई के दौरा स्टील प्लांट की पैरवी करने दो लोग पहुंचे थे। इनमें एक बलौदाबाजार से और दूसरा आरंग विधानसभा के ग्राम अकोली का पता बता रहे थे। इन दोनों का महासमुंद जिले से कोई लेना देना नहीं था। यहां बहुत से लोग स्टील प्लांट के समर्थन में बाहर से भी आये थे। इस दौरान भीड़ इतनी थी कि अपना समर्थन देने के बाद बहुत लोग जनसुनवाई स्थल से नदारद हो गए। जिन्हें कौंवाझर एवं खैरझिटी तथा कुकराडीह के पंच-सरपंच भी नहीं पहचानते थे। जनसुनवाई से पहले स्टील प्लांट के लिए समर्थन जुटाने पिछले चार दिनों से कौंवाझर सहित अन्य कई गांवों में सैकड़ों अजनबियों का डेरा है।
कौंवाझर के पूर्व सरपंच लक्ष्मण यादव, विजय यादव, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, कुंदन ध्रुव सहित पंचों का कहना है कि स्टील प्लांट मैनेजमेंट के लोग शाम रात को गांव के चक्कर लगाते थे और लोगों को चार दिनों से बकरा पार्टी के साथ शराब पीने के लिए पैसे देते थे। स्टील प्लांट का विरोध करने वाले अधिकांश बुजुर्ग महिलाएं हंै, जबकि प्लांट का समर्थन करने वाले युवा वर्ग के हंै।
जीवनलाल साहू
कुकराडीह सरपंच जीवन लाल साहू कहते हैं कि पर्यावरण अफसरों के सामने मैंने कहा कि ऐसे एक प्लांट में काम करते हुए प्रदूषण और डस्ट से गांव के 4 युवाओं की मौत हो चुकी है। पैसे कमाने के लिए जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। शहरों के अपेक्षा गांव के लोग लंबी उम्र तक जिन्दगी जीते हैं। क्योंकि गांव प्रदूषण मुक्त होता है। मैंने कहा कि मेरे पंचायत ने आपके स्टील प्लांट के विरोध में प्रस्ताव दिया है।
उदयराम चंद्राकर
गांव के उदयराम चंद्राकर कहते हैं कि पॉवर प्लांट में काम करते हुए प्लांट से निकलने वाली प्रदूषण और डस्ट आंख में चले जाने से मेरा एक आंख खराब हो चुका था। इलाज में 4 लाख रुपये खर्च किया गया था। लेकिन प्लांट वालों ने एक रुपये की मदद नहीं की। प्लांट लगाने से पहले बहुत से दावे किए जाते हैं, लेकिन एक बार प्लांट लगने के बाद वे किसी की भी नहीं सुनते।
डिगेश्वरी चंद्राकर
पंच डिगेश्वरी चंद्राकार कहती हैं कि प्लांट मेनेजमेंट और गांव के सचिव से मिलीभगत कर फर्जी पंचायत प्रस्ताव बनाकर दे दिया गया है। जबकि मेरे अलावा सभी महिला पंच पहले से ही प्रदूषण और उससे निकलनी वाली डस्ट को लेकर स्टील प्लांट के खिलाफ है। गांव के जो भी व्यक्ति प्लांट को अपना समर्थन दे रहा है, वह गांव का विनाश चाहता है।
तारेंद्र यादव
उप सरपंच तारेंद्र यादव कहते हैं कि सरपंच ने प्लांट के समर्थन में फर्जी प्रस्ताव बनाकर दिया है। जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है। गांव के अधिकांश लोग खेती किसानी को लेकर चिंतित हैं। स्टील प्लांट लगने की जानकारी जब से मुझे हुई है, तब से मुझ पर राजनीतिक दबाव बनाया जाता रहा। राजनीतिक दबाव में आकर मैं समर्थन कैसे कर सकता हूं? मुझे और मेरे परिवार को तो इसी गांव में रहना है। आने वाले समय में प्रदूषण की चपेट में आकर खेती किसानी चौपट हो गई तो कोई भी राजनीतिक दल मुझे या मेरे परिवार का भरणपोषण नहीं करेगा।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 8 अक्टूबर। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अंकित बागबाहरा का निष्कासन समय से पहले ही निरस्त कर दिया गया। ज्ञात हो कि पार्टी के अंदरूनी विवाद के चलते उन्हें पार्टी से निष्काषित किया गया था, परन्तु निष्कासन के बाद भी लगातार पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा के कारण पार्टी में वापसी की मुहर लगी।
उक्त संबंध में अंकित बागबाहरा ने बताया कि उनके निष्काषन पश्चात उन्होंने अपनी वापसी हेतु आवेदन किया था। जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति से निष्काषन आज नवरात्र के प्रथम दिन रद्द किया गया।
अंकित की वापसी विगत 16 सालों से निष्ठापूर्वक उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी हेतु किये जा रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए व तात्कालिक तौर पर हुई चूक पर पुन: क्षमा मांगने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से उनका निष्काषन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
ज्ञात हो कि अंकित बागबाहरा विगत 16 सालों में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई प्रदेश सचिव, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित डेलीगेट, अक्स के जिला संयोजक, अक्स प्रदेश समन्वयक सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य महासमुंद, समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य, 2004 लोकसभा से लेकर हुए 2008, 2013, 2018 के विस चुनाव व 2004, 2009, 2014, 2019 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के महत्वपूर्ण अंग रहे। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के दो बार अध्यक्ष व बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व लगातार कांग्रेस के प्रचार हेतु सक्रिय रहते हुए 55 दिन असम विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहे।
महासमुंद, 7 अक्टूबर। एल्डरमैन जावेद चौहान गुड्डू भाई की माता हज्जन जुलेखा बेगम (70 वर्ष) का निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल शाम 6 बजे उनके निवास स्थान बाजार वार्ड से निकाली गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 7 अक्टूबर। बुधवार को विकासखण्ड के गांव अंसुला में फ़ूड पॉइज़निंग के बाद पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किये गए सभी मरीजों को आज सुबह छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि घटना की जानकारी मिलते ही पिथौरा तहसीलदार, बसना तहसीलदार, एसडीएम सरायपाली भी मौके पर पहुंचे थे। कलेक्टर डोमन सिंह देर रात स्थिति का जायजा लेने पिथौरा और अंसुला पहुंचे थे।
इस संबंध में पिथौरा बीएमओ डॉ. तारा अग्रवाल ने बताया कि अंसुला फ़ूड पॉइज़निंग मामले में उल्टी-दस्त से बीमार करीब 50 ग्रामीण पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किये गए थे, जिन्हें तत्काल उपचार के बाद रात भर चिकित्सकीय देखरेख में रखकर सुबह सभी मरीजों को छुट्टी देकर उन्हें उनके घरों को भेज दिया गया है। जबकि उक्त मामले से संबंधित करीब 130 मरीजों का उपचार सांकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। सांकरा स्वास्थ्य केंद्र में सभी 130 मरीजों को उपचार के बाद रात में ही छुट्टी दे दी गई थी। अब उक्त मामले में और किसी के बीमार होने की जानकारी नहीं है।
ज्ञात हो कि अंसुला प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक दिलीप साहू की माताजी के निधन के बाद बुधवार दोपहर को दशगात्र था। भोज कार्यक्रम में अंसुला सहित आसपास के ग्रामीण एवं बच्चे भी शामिल हुए। करीब 2 बजे तक चले भोजन कार्यक्रम के बाद अचानक एक के बाद एक शामिल ग्रामीण एवं बच्चों को दस्त होनी लगी। कुछ को उल्टियां भी होने लगी थी। इसके बाद आनन-फानन में बच्चों एवम ग्रामीणों को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाने लगा।
खबर मिलते ही कल महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह पिथौरा पहुंचे थे। उन्होंने फूड प्वाइजन से प्रभावित बच्चों और लोगों से बातचीत की और हालचाल पूछा। साथ ही चिकित्सकों को सभी के बेहतर उपचार करने कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा और एसडीएम पिथौरा भी मौक़े पर उनके साथ थे।
एक मरीज ग्रामीण ने बताया कि भोज में फुटू (मशरूम)भी बनाया गया था। शायद इसी से फ़ूड प्वाइजनिंग हुई होगी।
पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एस के डड़सेना ने बुधवार शाम को बताया कि अब तक 46 ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, इनमें 8 बालिग एवं बाकी सभी 6 से 8 साल उम्र के बच्चे है। इनमें कुछ दस्त एवं कुछ उल्टी के शिकार थे। सभी का तत्काल उपचार किया गया। डॉक्टरों द्वारा मरीजों को घर वापस जाने की भी अनुमति दे दी गयी है। इसके बावजूद एहतियातन रात को मरीज रुके रहे।
कलेक्टर ने जरूरी होने पर जिला मुख्यालय से भी डॉक्टरों की टीम पिथौरा बुलाने के निर्देश दिए थे और खुद भी स्थिति पर पिथौरा में रहकर नजर रखे हुए थे।
पिथौरा बीएमओ डॉ. तारा अग्रवाल कहती हैं-भोज में फूटू और चावल परोसा गया था। इस कार्यक्रम में ग्राम अंसुला के साथ आसपास के ग्राम पाटनदादर, कोरमाडीह व चारभांठा के लोग भी शामिल हुए। लोगों को भोजन के बाद उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं शुरू हो गईं तो उन्हें सांकरा अस्पताल के साथ पिथौरा सीएचसी में भर्ती किया गया। 48 लोग पिथौरा सीएचसी और 12 लोगों को सांकरा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। देर रात तक दोनों अस्पतालों से तबीयत ठीक होने के साथ ही लोगों को छुट्टी भी दी जाती रही। लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ते देख 108 वाहन के अलावा अंसुला निवासी राजू अग्रवाल और जनपद सदस्य पुरषोत्तम धृतलहरे ने अपने-अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाने का काम किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर। विरासत वृद्धजन केंद्र ने अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। संस्थापक संस्था विरासत ने बहु उददेशीय केंद्र में गांधी जयंती पर बुजुर्ग सदस्यों की आवभगत की, उनसे आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला नागरिक सहकारी बैंक की उपाध्यक्ष निर्मला विनोद चन्द्रकर, विशेष अतिथि जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष नारायण लाल चन्द्रकर, विरासत केंद्र के अध्यक्ष हरख राम चन्द्रकर, सचिव एस आर बंजारे, महिला बैंक की डायरेक्टर सुनीता देवानगं, राजेश्वरी तिवारी, निरंजना शर्मा, सीता तोंडेेकर, अनुजा छत्तर ने द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। बुजर्गों ने अन्ताक्षरी, फैंसी ड्रेस, गीत, भजन में हिस्सा लिया। इस आयोजन में 70 वर्ष से लेकर 90 वर्ष के 52 बुजुर्ग सदस्य उपस्थित थे।
विरासत केंद्र की संचालक डॉ. अनिता जी रावटे ने विरासत की पृष्ठभूमि प्रकाश डालते हुए कहा कि गांंधी दर्शन के अनुरूप 2 अक्टूबर 2013 में प्रारम्भ किये गये इस केंद्र को पिछले 8 वर्षों से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलते रहना, हमारा सौभाग्य है।
उपस्थित सारे सहयोगियों एवं सथियों का उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उड़ान संस्था इस वर्ष निरंतर लोक कल्याण के 25 वर्ष पूरे कर रही है।
कार्यक्रम में उड़ान संस्था के स्वयसेवकों के साथ तौसिफ खान, अंजलि, चैतन्या, मीना यादव, लुकेश कंवर, बुजुर्ग उर्मिला तम्बोली और श्रीनिवास राव ने शिक्षाप्रद संदेश सुनाए। शिक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, भगवत भगत, बी आर साहू की संगीत टीम ने गांधी भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला विनोद चंद्राक्रर ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और विरासत केंद्र के कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि महिला बैंक की अध्यक्ष अरुणा शुक्ला ने महिला सहकारी बैंक द्वारा लगातार इस केंद्र को दिये जा रहे सहयोग का उल्लेख किया। डॉ. मालती तिवारी ने भावपूर्ण संदेश देते हुये बुजुर्गों को शुभकामनाएं दी।