महासमुन्द

स्थापना दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान, अन्ताक्षरी, फैंसी ड्रेस, गीत, भजन भी
07-Oct-2021 5:16 PM
स्थापना दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान,  अन्ताक्षरी, फैंसी ड्रेस, गीत, भजन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर।
विरासत वृद्धजन केंद्र ने अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। संस्थापक संस्था विरासत ने बहु उददेशीय केंद्र में गांधी जयंती पर बुजुर्ग सदस्यों की आवभगत की, उनसे आशीर्वाद लिया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला नागरिक सहकारी बैंक की उपाध्यक्ष निर्मला विनोद चन्द्रकर, विशेष अतिथि जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष नारायण लाल चन्द्रकर, विरासत केंद्र के अध्यक्ष हरख राम चन्द्रकर, सचिव एस आर बंजारे, महिला बैंक की डायरेक्टर सुनीता देवानगं, राजेश्वरी तिवारी, निरंजना शर्मा, सीता तोंडेेकर, अनुजा छत्तर ने द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। बुजर्गों ने अन्ताक्षरी, फैंसी ड्रेस, गीत, भजन में हिस्सा लिया। इस आयोजन में 70 वर्ष से लेकर 90 वर्ष के 52 बुजुर्ग सदस्य उपस्थित थे। 

विरासत केंद्र की संचालक डॉ. अनिता जी रावटे ने विरासत की पृष्ठभूमि प्रकाश डालते हुए कहा कि गांंधी दर्शन के अनुरूप 2 अक्टूबर 2013 में प्रारम्भ किये गये इस केंद्र को पिछले 8 वर्षों से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलते रहना, हमारा सौभाग्य है। 
उपस्थित सारे सहयोगियों एवं सथियों का उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उड़ान संस्था इस वर्ष निरंतर लोक कल्याण के 25 वर्ष पूरे कर रही है। 

कार्यक्रम में उड़ान संस्था के स्वयसेवकों के साथ तौसिफ  खान, अंजलि, चैतन्या, मीना यादव, लुकेश कंवर, बुजुर्ग उर्मिला तम्बोली और श्रीनिवास राव ने शिक्षाप्रद संदेश सुनाए। शिक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, भगवत भगत, बी आर साहू की संगीत टीम ने गांधी भजन प्रस्तुत किए। 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला विनोद चंद्राक्रर ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और विरासत केंद्र के कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि महिला बैंक की अध्यक्ष अरुणा शुक्ला ने महिला सहकारी बैंक द्वारा लगातार इस केंद्र को दिये जा रहे सहयोग का उल्लेख किया। डॉ. मालती तिवारी ने भावपूर्ण संदेश देते हुये बुजुर्गों को शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट