महासमुन्द
मजदूर की पिटाई
09-Oct-2021 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 9 अक्टूबर। तुमगांव रोड चोपड़ा धर्मकांटा के पास एक मजदूर की तीन लोगों ने रॉड व हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने मजदूर की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दलदली रोड निवासी बादल बंजारे रोजी मजदूरी का काम करता है। गुुरूवार को अपने साथी दयानंद मार्कण्डेय एवं मुन्ना मार्कण्डेय के साथ अपने काम से वापस लौट रहा था। चोपड़ा धर्मकांटा के पास किराना दुकान के सामने छबि निषाद, मुकेश एवं शिवा निषाद आए। तीनों गाली देते हुए उत्तेजित होकर बादल बंजारे की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी।
इससे प्रार्थी के बाएं कंधे, पीठ एवं मुंह के दाहिनी ओर जबड़े में चोट आई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे