महासमुन्द

इस साल मंदिरों में मिला भक्तों को प्रवेश
08-Oct-2021 4:41 PM
इस साल मंदिरों में मिला भक्तों को प्रवेश

अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 8 अक्टूबर।
नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। गुरूवार को मंदिरों में आस्था की ज्योत जलाई गई। तीन नवरात्र पर्व के बाद इस साल मंदिरों में भक्तों को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। देर रात तक मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। स्थानीय मंदिरों के साथ-साथ अंचल के सभी मंदिरों में भक्तों की आवाजााही बढ़ी है। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी देवी मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में मुख्य ज्योत प्रज्जवलित की गई। इसके बाद देर रात तक सभी ज्योत प्रज्जवलित कर किए गए।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले तीन नवरात्र सादगीपूर्ण ढंग से मनाये गये। मंदिरों में दर्शन के लिए प्रवेश वर्जित था। लिहाजा भक्तों ने अपने-अपने घरों में कोविड के गाइडलाइन का पालन कर पूजा पाठ किया। 

इस बार नवरात्र पर्व में भक्तिमय माहौल शुरु दिन से ही दिखने को मिला। शहर के पंडालों में भी देर रात तक मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित किए। नगर की कुलदेवी मां महामाया मंदिर सहित जिलेभर के देवी मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ मनोकामना ज्योत के लिए मुख्य ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। महामाया मंदिर में इस बार करीब 2 हजार, शीतला मंदिर में करीब एक सौ से अधिक ज्योत प्रज्जवलित हो रही है। मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्य ज्योति कलश की देखरेख में लगे हैं। महामाया मंदिर समिति के कमलेश चंद्राकर ने बताया कि देर रात तक सभी मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित हुई। इसके अलावा शहर के काली मंदिर, बरोंडा चौक दुर्गा मंदिर, रामेश्वरी दुर्गा मंदिर, भवानी मंदिर, खल्लारी मंदिर में भी ज्योति प्रज्ज्वलित हुई।

जिले के बिरकोनी चंडी मंदिर, बागबाहरा घुंचापाली चंडी मंदिर, भीमखोज खल्लारी मंदिर, पतईमाता समेत अन्य देवी मंदिरों में भी मुहूर्त में ही मुख्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर नवरात्र पर्व की शुरुआत की गई। यहां भी ज्योत के लिए दोपहर तक तैयारियां की जा गई थी। फिर देर शाम को सभी ज्योत जलाए गए। मंदिर में सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए भक्तों के आने.जाने का सिलसिला चलता रहा। मंदिर समिति के लोगों ने कोरोना गाईड लाइन के तहत भक्तोंं को मंदिर में प्रवेश देकर दर्शन कराया।

महासमुंद शहर के पुराना रायपुर नाका, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, लोहिया चौक, पुराना मलेरिया ऑफिस, बीटीआई रोड,  एसबीआई बैंक, गुड़रुपारा, बजरंग चौक, सतबहनिया मंदिर, बजरंग चौक, पटेलपारा, राममंदिर, कुर्मीपारा, महामाया मंदिर चौक, पुराना रावणभांठा, मौहारीभांठा, नयापारा सहित अन्य स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई हैं।  
 


अन्य पोस्ट