महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 अक्टूबर। महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, किसानों के ऊपर लगातार अत्याचार किया जा रहा है।
हाल ही लखीमपुर-खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा कर किसानों की जान ले ली। इस घटना की मैं निंदा करती हूं एवं केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करती हूं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और उनके बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए।
आरोप है कि उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें कुचल दिया।