महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 10 अक्टूबर। स्थानीय झलप चौक बागबाहरा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदू-सिखों की हत्या के खिलाफ में महासमुंद बागबाहरा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।
हत्यारों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते बजरंगदल ने प्रदर्शन किया।
कश्मीर घाटी में गत पांच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बजरंग दल ने केंद्र सरकार से मांग की है। कि वह आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।
हिंदुओं की लगातार चुन-चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने 9 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन कर आतंकवादी का पुतला दहन किया गया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत की एकता व अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश कृत संकल्पित है। आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव देना हम अच्छी तरह जानते हैं। बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है।
कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा पुतला दहन किया गया।