महासमुन्द

सीएमओ के खिलाफ कर्मियों ने खोला मोर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अक्टूबर। नगर पालिका के कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पालिका के कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार और गाली देने की शिकायत कलेक्टर से की है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार शाम 5 बजे नगर पालिका के सभी कर्मचारी एक साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और मामले के संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा गया है कि सीएमओ को नहीं हटाया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
राजस्व निरीक्षक देव कुमार निर्मलकर ने बताया कि गुरूवार दोपहर 1 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके हालदार ने मुझे अपने चेंबर में बुलाया। मैं जब वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि चन्द्रखुरी कौशिल्या मंदिर राम वन गमन पथ तथा होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयारी हो गई है या नहीं। इस पर मैंने कहा कि गाड़ी आ गई है, किन लोगों को ले जाना है? इतना सुनते ही सीएमओ आक्रोशित हो गए और अपशब्द प्रयोग करते हुए गाली देने लगे।