‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय कोडागांव में ब्लॉक स्तरीय सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का कल सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का गठन किया गया।
ब्लॉक संरक्षक जगीन डाहरे, मंतोष दास पोयम, जगत नाग, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कोर्राम, ब्लॉक उपाध्यक्ष लालसिंह लावत्रे, भुवन लाल मारकंडे, ब्लॉक सचिव उमेश कोर्राम, ब्लॉक सहसचिव वीरेंद्र बघेल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष पी एल ठावरे, सहकोषाध्यक्ष विशाल बंजारे, ब्लॉक प्रवक्ता तरुण नाग, ब्लॉक मीडिया प्रभारी रितेश कोर्राम ,ब्लॉक ब्लॉक सलाहकार सानू मारकंडे, दुर्गा प्रसाद मंडावी ,करण कोर्राम, राकेश वासनीकर, ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य बनसिह नेताम ,रामदास नेताम, शिवरात्रु बंजारे, फूल सिंह खेलवारे, अजय नाग ,दीपक बांधे, राजेंद्र बघेल, गुरुचरण मारकंडे ,को सर्व अनुसूचित जाति वर्ग ब्लॉक कोण्डागांव का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
मीडिया प्रभारी रितेश कोर्राम से मिली जानकारी अनुसार जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन ने कहा कि, अनुसूचित जाति वर्ग समाज के उत्थान के लिए व संविधानिक अधिकारों व सामाजिक भाईचारा, एकता स्थापित करने के उद्देश्य यह गठन कोण्डागांव जिले के सभी ब्लॉकों में किया जा रहा है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहां पदाधिकारी अपने कर्तव्यों निर्वहन अपने क्षेत्र व समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, राजनीति, सांस्कृतिक बौद्धिक, विकास हो सके कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे है। सीएल मेश्राम जिलाध्यक्ष बौद्ध समाज, सुरेश बघेल बस्तर संभाग सलाहकार सतनामी समाज ने सभी पदाधिकारियों अपने पद के गरिमा को ध्यान में रखते हुए, अच्छे कार्य कर समाज में अच्छा संदेश जा सके। इसी के साथ भेलकुराम पोयाम, अध्यक्ष गाडा समाज, लक्ष्मीधर पोयम, प्रभात मारकंडे, भागीरथ बंजारे, ब्रेन बंजारे, महेंद्र कोसले, मुकेश मारकंडे, आदि के द्वारा ब्लॉक स्तरीय सर्व अनुसूचित जाति वर्ग कोण्डागांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।