कोण्डागांव

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर
24-Jan-2023 9:37 PM
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जनवरी।
नेशनल हाईवे 30 बहिगाँव के पास देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मारी दी। हादसे में बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस के अनुसार फरसगांव वार्ड क्रमांक 03 निवासी देवेंद्र दर्रो पिता रामनाथ दर्रो और ग्राम अंजनी (कांकेर) निवासी योगेश्वर जैन पिता जीवन जैन बाइक से फरसगांव की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप नेशनल हाईवे 30 पिपरा चौक के पास ठोकर मारकर फरार हो गया।  राहगीरों की सूचना पर तत्काल फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से फरसगांव अस्पताल में भिजवाया गया है । 

इस दुर्घटना में दोनों युवक को हाथ पैर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात पिकअप पिपरा की ओर फरार हुई है, जिसकी फरसगांव पुलिस पतासाजी कर रही है। घटना की खबर लगते ही फरसगांव अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल दोनों घायल युवकों का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट