कोण्डागांव

नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में सर्व आदिवासी समाज की बैठक आज
23-Jan-2023 9:24 PM
नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में  सर्व आदिवासी समाज की बैठक आज

कोण्डागांव, 23 जनवरी। सर्व एसटी, एससी, ओबीसी समाज प्रमुख समस्त प्रभाग सामान्य कर्मचारी, युवा, महिला प्रकोष्ठ विकास खण्ड कोण्डागांव, फरसगांव, माकड़ी, केशकाल, बढ़ेराजपुर जिला कोण्डागांव की मंगलवार को बैठक आयोजन की गई है। 

अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी सर्वआदिवासी समाज जिला इकाई कोण्डागांव ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा नगरनार में स्थापित स्टील प्लांट का दिनांक 27 जनवरी को निजीकरण करने जा रही है। निजीकरण के विरोध में  27 जनवरी को नगरनार स्टील प्लांट बचाने हेतु सम्पूर्ण बस्तर संभाग में बंद का अह्वान किया गया है। इस महाबंद को सफल बनाने हेतु  24 जनवरी को कोण्डागांव जिले के समस्त एसटी, एससी ओबीसी समाज प्रमुखों का रणनीति तैयार करने हेतु गोण्डवाना भवन कनेरा रोड़ कोण्डागांव में समय 12 बजे से बैठक आहुत किया गया है। 

सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई कोण्डागांव छत्तीसगढ़ के समस्त एसटी, एससी, ओबीसी, समाज प्रमुखों से आह्वान की जाती है कि बैठक में उपस्थित हो कर रणनीति तैयार करने में सहयोग प्रदान करें। 


अन्य पोस्ट